• नहरी पेयजल के लिए काफी समय से जद्दोजहद कर रहे लोग, फिर भी विभाग कर रहा अनुसनी
  • जींद नहर से करोड़ों रूपये खर्च कर बिछाई पाइप लाइन भी नही बुझा पाई लोगों के गले की प्यास

(Jind News) जींद। बधाना गांव के लोग काफी समय से जलघर से मिलने वाले नहरी पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं लेकिन विभाग के अधिकारी लोगों की बातों को अनसुना कर रहे हैं। इसके लिए विभाग ने टैंकों आदि की मरम्मत तथा अन्य कार्यो पर करोड़ों रुपये खर्च तो कर दिए लेकिन अभी तक लोग जलघर से मिलने वाले नहरी पानी से महरूम हो रहे हैं। जिसके कारण गांव के लोगों में सरकार तथा विभाग के अधिकारियों के प्रति रोष है।

लोगों को टैंकों में नहरी पानी उपलब्ध होने के बावूजद भी पीने के लिए नहरी पानी मिल रहा है

बधाना निवासी रामकरण, हवा सिंह, विकास, संदीप, राजेशए बनी सिंह,  कुलदीप, रमेश आदि ने बताया कि गांव स्थित जलघर के निर्माण के बाद ही गांव के लोगों को टैंकों में नहरी पानी उपलब्ध होने के बावूजद भी पीने के लिए नहरी पानी मिल रहा है।

सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर जींद नहर से दिल्लूवाला वाया नगूरां होते हुए बधाना जलघर तक नहरी पानी की व्यवस्था तो कर दीए लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते गांव के लोगों को टैंकोंं में नहरी पानी की उपलब्धता के बावजूद भी अभी तक नहरी पेयजल नसीब नहीं हुआ है। जिससे विभाग की अनदेखी के चलते गांव के लोग टीडीएस युक्त खारा पानी पीने का मजबूर है। इस पानी से जहां गांव में बीमारी फैलने का अदेंशा बना हुआ है वहीं विभाग स्वच्छ पेयजल के नाम से लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।

मामले को लेकर किसी प्रकार का कोई समाधान नहीं हुआ

हालांकि मामले को लेकर अनेक बार जलापूर्ति विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया लेकिन मामले को लेकर किसी प्रकार का कोई समाधान नहीं हुआ। गांव के लोगों को कहना है कि जब गांव के जलघर में नहरी पानी उपलब्ध है तो फिर विभाग गांव में नहरी पानी की सप्लाई क्यों नहीं कर रहा है।

इससे विभाग के उच्चाधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है। गांव के लोगों को नहरी पानी नहीं मिल पानेे कारण महिलाओं को पीने के पानी के लिए खेतों में बने सबमर्सीबलों का रूख करना पड़ता है। जिसके कारण महिलाओं को मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की थी कि जल्द से जल्द बधाना गांव स्थित जलघर से लोगों को नहरी पानी उपलब्ध करवाया जाए ताकि लोगों को पीने के पानी के मामले में किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े।

10 दिनों में नहरी पानी की सप्लाई कर दी जाएगी चालू : जेई

जलापूर्ति विभाग के जेई रोहित ने बताया कि जलघर में नहरी पानी के लिए टैंडर हो चुका हैए इसके लिए 10 दिनों के अंदर-अंदर गांव में नहरी पानी की सप्लाई चालू कर दी जाएगी।

जलघर में सभी टैंकों की सफाई करने के अलावा अन्य कार्यो को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। गांव के लोगों को नहरी पानी मिले इसके लिए विभाग शुरू से ही प्रयासरत है। अब लोगों को जल्द नहरी पानी की सप्लाई मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Jind News : स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर डीसी गंभीर