- गांगोली में मुख्य पाइप लाइन से जुड़े मिले कनैक्शन
- मुख्य पाइप लाइन से हटेगें पेयजल कनैक्शन : मताना
(Jind News) जींद। जिला सलाहकार रणधीर मताना ने कहा कि मुख्य पाइप लाइन पर अवैध तरीके से किये गये पेयजल कनैक्शन को हटाया जाएगा। जो हर घर स्वच्छ जल अभियान में बाधा बने हुए हैं। मताना गांगोली गांव में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति व ग्रामीणों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। गांव गांगोली में पिछले कुछ दिनों से पेयजल किल्लत की शिकायत को चलते जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन, ग्राम जल एवं सीवरेज समिति व ग्रामीणें की बैठक हुई।
पेयजल लाइन पर अवैध तरीके से एक-एक इंच के कनैक्शन किए हुए
इस बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि 60-70 लोगों द्वारा मुख्य पेयजल लाइन पर अवैध तरीके से एक-एक इंच के कनैक्शन किए हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने जोन की लाइन में भी कनैक्शन किये हुए है। इस तरह इन घरों में दो से तीन कनैक्शन है। जब किसी भी जोन की सप्लाई आती है तो मुख्य पाइप लाइन पर होने के कारण इनके घरों में पानी खुला चलता रहता है। जिसके कारण अन्य घरों में पानी नही पहुंच पाता है।
ग्रामीणें में इसके बारे में काफी गुस्सा है कि वो लोग बार-बार कहने के बावजूद भी विभाग के नियमानुसार आधा इंच का एक-एक कनैक्शन अपने घरों में नही रखते। ग्रामीणों का आरोप है कि दो जलघर, एक बूस्टर व एक टयूबवैल होने के बावजूद भी वे पेयजल को तरस रहे हैं। इस मौके पर रणधीर मताना ने कहा कि गांव में विभाग व ग्रामीणों की संयुक्त टीम बना कर डोर टु डोर सर्वे किया जाएगा और जिनके घरों में मुख्यपाइप लाइन पर कनैक्शन होगाा या एक से अधिक कनैक्शन होगा या आधा इंच से बडा कनैक्शन होगा, उन्हें पहले नोटिस दिया जाएगा।
ग्रामीणें को जल संरक्षण के बारे में समझाया व पेयजल संरक्षण के बारे में समझाया
अगर फिर भी उन्होंने अपने कनैक्शन सही नही किए तो विभाग द्वारा मुख्य पाइप लाइन से कनैक्शन काट दिए जाएंगे और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाही भी की जाएगी। इस मौके पर खंड समन्वयक सुरेंद्र दुग्गल ने ग्रामीणें को जल संरक्षण के बारे में समझाया व पेयजल संरक्षण के बारे में समझाया। उन्होंने आटी किट से पेयजल में क्लोरिनेशन व एफटीके से पेयजल जांच के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद टीम ने घर-घर जाकर पेयजल कनैक्शन की जांच की। जिसमें कई उपभोक्ताओं के मुख्य पाइप लाइन से कनैक्शन जुड़े हुए मिले।
यह भी पढ़ें : Gold Price Today : कितनी रही आज सोने की कीमत 10 ग्राम के ताजा भाव देखें