- गतौली के पास कार व केंटर की हुई टक्कर को देख रोका काफिला
- पांच घायल को डिप्टी स्पीकर ने प्राथमिक उपचार कर भिजवाया अस्पताल
(Jind News) जींद। डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने शुक्रवार को मानवता धर्म बखूबी निभाया। जुलाना खंड के गांव गतौली के पास एक कार व कैंटर की शुक्रवार को भिड़ंत हो गई। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा दिल्ली के रास्ते जींद आ रहे थे।
तभी उन्होंने हादसा देख तुरंत प्रभाव से अपने काफिले को रूकवाया। कार में सवार दो युवक और कैंटर में सवार तीन लोग इस हादसे में घायल हो गए थे। जींद से विधायक और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने तुरंत अपनी गाड़ी में मौजूद फस्र्ट एड किट से घायलों का प्राथमिक उपचार किया और इंसानियत का परिचय देते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया। कार में सवार दो युवक जींद की ओर जा रहे थे
उन्होंने हादसे को देखा तो तुरंत अपने चालक से अपनी गाड़ी को रोकने को कहा
डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि मानवता धर्म सबसे बडा धर्म है। जब उन्होंने हादसे को देखा तो तुरंत अपने चालक से अपनी गाड़ी को रोकने को कहा। माता रानी का शुक्र है कि हादसे में किसी तरह की जान की हानि नही हुई है। उन्होंने तुरंत प्रभाव से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और उन्हें अस्पताल भिजवाया।
डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने आमजन से आह्वान किया कि जब भी वो सड़क पर किसी हादसे को देखें तो मूक दर्शक न बनें बल्कि हादसे में घायलों की सेवा करें और उन्हें निकटतम के अस्पताल पहुंचाने का कार्य करें। यह सेवा सबसे बड़ी सेवा है। इस कार्य से जो आशीष मिलता है, वो मन और आत्मा को तृप्त करता है।
यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी संभव