(Jind News) जींद। राजकीय उच्च विद्यालय भड़ताना में कार्यरत बूथ नंबर 188 से बीएलओ जितेंद्र कुमार को अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर जिलास्तरीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में बेस्ट बीएलओ के तौर पर उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
जितेंद्र कुमार हर कार्य को नेक नीति, निष्ठा व ईमानदारी से करते हैं : कुलदीप सिंह
इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट, जिला शिक्षा अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार मौजूद रहे। राजकीय उच्च विद्यालय भड़ताना के मुख्य अध्यापक कुलदीप सिंह ने भी बताया कि जितेंद्र कुमार हर कार्य को नेक नीति, निष्ठा व ईमानदारी से करते हैं। जिसकी बदौलत सर्वश्रेष्ठ बीएलओ का सम्मान उन्हें प्राप्त हुआ है।
गत दिवस इस विद्यालय को मुख्यमंत्री विद्यालय सौंदर्यकरण में ब्लॉक स्तर में प्रथम स्थान भी मिला है। इसमें भी जितेंद्र का अहम योगदान रहा है। डा. श्रीभगवान शास्त्री ने भी इस उत्कृष्ट कार्य के लिए जितेन्द्र कुमार को बधाई दी।
इस मौके पर मंजीत, राजेश, सचिन दलाल, विजेंदर मोर, अजमेर राठी, सत्यवान, राजेश रेढू, निर्मल आर्य, कुसुमलता, सीमा, सुमन, कुसुम मलिक, धर्मवीर व अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी बधाई दी।
यह भी पढ़ें : Jind News : हैंडबाल नेशनल गेम्स के लिए टीम की हुई घोषणा