Jind News : उपायुक्त व एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

0
96
Jind News : उपायुक्त व एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण
परीक्षा केंद्र निरीक्षण के दौरान दिशा-निर्देश देते हुए डीसी।
  • उडऩदस्तों की नौ टीमों को बढ़ाकर किया 20
  • अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों को मुस्तैदी से डयूटी करने के दिए निर्देश

(Jind News) जींद। जिला में 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को नकल रहित संपन्न करवाने को लेकर उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा व एसपी राजेश कुमार ने सोमवार को गांव हाट के संवेदनशील परीक्षा केंद्र सहित गांव गंगोली, पिल्लूखेड़ा व निर्जन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को परीक्षाओं को शांतिपूर्ण व नकल रहित संपन्न करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

परीक्षा केंद्रों पर सेंटर सुपरीटेंडेंट से भी फीडबैक लिया

उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने परीक्षा केंद्रों पर सेंटर सुपरीटेंडेंट से भी फीडबैक लिया और कहा कि अगर स्टाफ  या पुलिस बल की और ज्यादा जरूरत है तो इस संबंध में तुरंत प्रशासन को अवगत करवाएं। उन्होंने स्वयं भी परीक्षार्थियों की गतिविधियों का निरीक्षण किया। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र में व्यवस्था ठीक होने के साथ यह सुनिश्चित करें कि कमरों में रोशनी की सही सुविधा हो तथा केंद्र के आसपास किसी भी प्रकार का बाहरी लोगों का दखल न हो और परीक्षा केन्द्रों में ड्यूटी पर लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मोबाइल परीक्षा शुरू होने से पहले ही जरूर जमा करवाएं।

सीसीटीवी कैमरों के काम करने सहित परीक्षा केंद्रों पर बाउंड्री वाल जैसे पहलू के बारे में भी रिपोर्ट करें

इसके अलावा प्रतिदिन सीसीटीवी कैमरों के काम करने सहित परीक्षा केंद्रों पर बाउंड्री वाल जैसे पहलू के बारे में भी रिपोर्ट करें। उपायुक्त ने अपने निर्देशों में कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास और स्कूल की बाउंड्री वॉल के अंदर बाहरी व्यक्तियों का जमावड़ा न हो और सम्बन्धित एसडीएम इस पर नजर बनाए रखेंगे। यदि किसी भी सेंटर पर नकल या अनुचित गतिविधियां होती हैंए तो सख्त कार्रवाई की जाएं।

इसके अलावा ड्यूटी मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई है ताकि नकल रहित परीक्षा सुनिश्चित की जा सके। किसी भी प्रकार की आशंका होने पर तुरंत संबंधित अधिकारी को सूचित करें। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बनाए गए व्हाट्सअप गु्रप पर भी जरूर सूचित करें ताकि तत्काल कार्यवाही की जा सके।

शांतिपूर्वक व नकल रहित परीक्षा के लिए प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए बनाए गए नौ उडऩदस्तों की टीमों की संख्या को बढ़ाकर 20 कर दिया गया है। इसके अलावा गांव हाट के संवेदनशील परीक्षा केंद्र पर एक सीनियर अधिकारी की भी नियुक्ति की गई है।

नकल करवाने वालों से सख्ती से निपटा जाए : एसपी

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने भी मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को हिदायत दी कि बाहरी लोगों से सख्ती से निपटा जाएं और यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की भीड़ एकत्रित न हो। इसके साथ-साथ पुलिस कर्मचारी परीक्षा केंद्रों की छतों पर भी लगातार निगरानी करें।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के सुपरीटेंडेंट परीक्षार्थी पर संदेह होने के स्थिति में तुरंत स्कैनर की मदद से जांच करें और जरूरी हो तो पुलिस का सहयोग लें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र सुपरिटेंडेंट एसएमसी के सदस्यों से बैठक कर नकल रहित परीक्षा के बारे में चर्चा करें और उनसे पूर्ण सहयोग की अपील करें। निरीक्षण के दौरान सफीदों के एसडीएम पुलकित महोल्त्रा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : जुलाना कस्बे को पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए नपा ने चलाया अनूठा अभियान