- स्वास्थ्यकर्मियों ने बुखार पीडि़तों के लिए रक्त के सैंपल, जांच के लिए भेजे
(Jind News ) जींद। पिछले दिनों शहर में डेंगू व मलेरिया के मामले सामने आने पर शुक्रवार को स्वयं डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल ने गांधी नगर, कृष्णा कालोनी तथा विजय नगर का दौरा किया। इस दौरान उप सिविल सर्जन ने डेंगू व मलेरिया से प्रभावित के घरों में जाकर उनका हाल चाल जाना और स्वास्थ्यकर्मचारियों द्वारा डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया सहित बरसाती मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव हेतू चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का निरिक्षण करते हुए स्वास्थ्यकर्मचारियों को जागरूकता अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उपसिविल सर्जन डा. रमेश पांचाल ने लोगों को बताया कि प्रत्येक व्यक्ति यदि थोड़ी सी सावधानी करके अपने घर तथा आसपास की सफाई करते हुए गड्ढों, खाली पड़े टायरों व गमलों आदि में गंदा पानी खड़ा न होने दें। पानी के बर्तनों को ढक कर रखें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। सप्ताह मे एक बार कूलर, फूलदान, पशु व पक्षियों के पानी के बर्तनों तथा हौदी को सुखा कर ही भरें तो डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया के अलावा डायरियाए हैजा व पीलिया जैसी भयानक बीमारी से लोगों को बचाया जा सकता है। उन्होंने लोगों को बताया कि यदि सर्दी व कंपन के साथ तेज बुखार, उल्टियां लगने, गर्मी लगने, बुखार एक दिन छोड़ कर दूसरे दिन आने, उल्टी दस्त होने, शरीर में कमजोरी आने पर मरीज को तुरंत अपने आसपास के स्वास्थ्य केंद्र या स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पास ले जाकर खून की जांच करवाने के उपरांत ही उपचार लेना चाहिए। उप सिविल सर्जन ने बताया कि जिस तरह पिछले सालों में डेंगू के डंक ने लोगों को सताया था, उससे सावधान रहते हुए सभी लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जागरूकता व अपने घर व आसपास सफाई रखने से ही बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। अभियान में नीलम, रानी, राधा रानी, शीला, मंजू, रानी, मुकेश कुमारी, पवन कुमार, दिनेश, देवेंद्र सहित अनेक स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News :जैजैवंती गांव के पहलवान पुष्पेंद्र मलिक फिर बने भारत केसरी