(Jind News) जींद। जाट धर्मशाला में बुधवार को डिपो होल्डरों की बैठक प्रधान मदनलाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में डिपो धारकों ने बीजेपी सरकार के प्रति रोष जताया और कहा कि डिपो धारकों की एक ही मांग थी कि उनका कमीशन दो से बढ़ा क र चार रुपये दिया जाए।

कमीशन नही बढ़ा तो सिव चुनाव में बीजेपी सरकार को मुंहतोड़ जवाब देंगे डिपो होल्डर

उन्होंने कहा कि नायाब सरकार हर एक कर्मचारी की तनख्वाह बढ़ा रही है। जबकि डिपो होल्डरो का कहना था कि दो प्रतिशत कमीशन के हिसाब से उन्हें कुछ नही बचता है। दुकान का किराया, बिजली बिल, मजदूर का किराया निकालना ही मुश्किल हो जाता है। जरा सी लापरवाही पर डिपो होल्डर का तुरंत डिपो छीन लिया जाता है। पिछले छह माह से उनका कमीशन रूका हुआ है। नायाब सरकार या तो उनका कमीशन बढा कर चार रुपये करे नहीं तो खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहे।  मदनलाल ने कहा कि अगर उनका कमीशन नहीं बढ़ाया गया तो समस्त हरियाणा प्रदेश के डिपो होल्डर जिला जींद में एक आंदोलन करेंगे। इस मौके पर सुखबीर सिवाहा, सुधीर, अनिल, रामवीर, रामेश, अशोक, सतबीर सहित अनेक डिपो होल्डर मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Ambala News : हरियाणा साइकोलॉजिकल एसोसिएशन द्वारा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

 यह भी पढ़ें: Jind News : रोडवेज मिनिस्ट्रिीयल स्टाफ कर्मियों ने कार्यालय अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

 यह भी पढ़ें: Ambala News : अतिरिक्त उपायुक्त ने केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया