Jind News : विस चुनाव को लेकर 3060 पुलिस के जवानों सहित पैरा मिलिट्री फोर्स की 11 कंपनियों की तैनाती

0
109
Deployment of 11 companies of paramilitary force along with 3060 police personnel for the assembly elections
एसपी सुमित कुमार।
  • पुलिस की 1036 पोलिंग बूथों पर होगी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, सोशल मीडिया पर रखी जा रही है पैनी नजर
  • 131 क्रिटिकल बूथों पर अतिरिक्त पुलिसबल के साथ शरारती तत्वों पर रखी जाएगी पैनी नजर
  • आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर पुलिस करेगी कार्रवाई : एसपी

(Jind News) जींद। विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान होना है। जींद जिला की पांच विधानसभाओं में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाना पुलिस की अहम जिम्मेदारी है। जिसके लिए पुलिस ने पूरी तरह से तैयारी कर ली हैं। चुनाव के दौरान 3060 पुलिस और केंद्र पुलिस फोर्स के जवानों की 11 कंपनियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिले 1036 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिनमें सफीदों 15, जींद 4, नरवाना 10,  उचाना 77 व जुलाना 25 क्रिटिकल (संवेदनशील पोलिंग बूथ हैं), जिन पर पैरामिलिट्री सहित अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी।

अंतर राज्य सीमा पर चार नाके तथा 15 नाके जिले भर में लगाए गए हैं। जिनमें करीब 150 जवान तैनात रहेंगे। जबकि मतदान केंद्रों पर करीब 2628 जवान, इसके अलावा 150 जवान कंट्रोल रूम और ड्यूटी अधिकारियों के साथ लगाए गए हैं। जिला पुलिस की 48 पैट्रोलिंग पाट्रियां लगाई गई हैं। जिनमें विघानसभा क्षेत्र अनुसार सफीदों 10, जींद 9, नरवाना 10, उचाना 10 व जुलाना नौ पैट्रोलिंग पाट्रियां तैनात रहेंगी। मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बिगडऩे पर 112 नंबर या पुलिस कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 01681-245711 या चुनाव आयोग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सूचना दे सकते हैं।

चुनाव डयूटी में लगे कर्मियों केा एसपी ने दिए निर्देश

पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने वीरवार को पुलिस लाइन में विधानसभा चुनाव में लगे सभी पुलिस कर्मचारियों, अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस के जवान अनुशासन, ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा में रह कर ड्यूटी करेंगे। शराबी किस्म के व शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जाए। जो भी व्यक्ति माहौल बिगाडऩे की कोशिश करता है तो तुरंत अपने उच्च अधिकारियों से संपर्क करें। बूथ पर ज्यादा भीड़ एकत्रित ना होने दें। निष्पक्ष चुनाव करवाना पुलिस का कर्तव्य है। प्रत्येक बूथ पर पुलिस ऐसा माहोल बनाए कि लोग बिना डर भय के मतदान करने पहुंचे।

सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नजर

पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखे हुए है। आपत्तिजनक या विवादित पोस्ट डालने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पोलिंग बूथ परिसर की एक निश्चित दूरी तक धारा 144 लागू होगी। उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जीन्द पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। यदि कोई व्यक्ति गैर कानूनी गतिविधि में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ  विधि अनुसार ठोस व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

चुनाव के दिन तथा बाद में शांति बनाए रखें : एसपी

एसपी सुमित कुमार ने आमजन से आह्वान किया कि चुनाव के दिन व चुनावों के बाद भी माहौल शांतिपूर्ण रखे। आपसी भाईचारा बनाए रखें। किसी के बहकावे व लोभ लालच में ना पडें। उन्होंने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य शांतिपूर्ण चुनाव करवाना है। इसमें हमें आमजन का सहयोग चाहिए।

लोग भाईचारे को कायम करते हुए अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें। आपका एक-एक मत महत्वपूर्ण है। 100 प्रतिशत मतदान से मजबूत लोकतंत्र मिलेगा। यदि कोई अवैध तौर से मतदाता को तंग कर रहा है या धनबल, बाहुबल का प्रयोग कर रहा है या मतदाताओं को गैर कानूनी ढंग से प्रभावित करने की कोशिश करे तो 112 या संबंधित एसएचओ को तुरंत सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

 

 

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : 4 व 5 अक्टूबर को प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों के लिए एमसीएमसी की अनुमति अनिवार्य