• सीएमओ को ज्ञापन सौंप कर 16 साल के भेदभाव को खत्म करने की मांग
  • दंतक सर्जन (कॉडर) को चिकित्सा अधिकारियों की भांति 5, 19, 15 वर्ष सेवाकाल पर मिलने वाले सौ प्रतिशत एसीपी

Jind News | जींद । हरियाणा के समस्त दंतक सर्जनों ने सोमवार को काले बिल्ले लगा कर किया रोष प्रदर्शन व सिविल सर्जन को मांगों संबंधित ज्ञापन सौंपा। हरियाणा सिविल डैंटल सर्जन एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. रमेश पांचाल ने कहा कि पिछले 16 वर्षों से दंतक सर्जनों के खिलाफ हो रहे भेदभाव को लेकर आज पूरे हरियाणा में काले बिल्ले लगा कर रोष प्रदर्शन किया व प्रत्येक जिले में एसोसिएशन ने सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपेे हैं।

उन्होंने बताया कि हमारी कुछ मांगे हैं जोकि लगातार आश्वासन तक ही सीमित है जिन पर अभी तक कोई भी कार्यवाही अमल में नही लाई गई है। जिस कारण एसोसिशन आंदोलन पर जाने को मजबूर है। हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों पंजाब, राजस्थान, उतर प्रदेश,  हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार में दंतक सर्जन व चिकित्सा अधिकारियों का वेतन समान है। हरियाणा के सरकारी मेडिकल कॉलेज व डैंटल मेडिकल कॉलेज में भी वेतन समान है।

जबकि स्वास्थ्य विभाग हरियाणा में दंतक सर्जन व चिकित्सा अधिकारियों का वेतन 1984 से 2009 तक समान था। वर्ष 2009 के बाद से दन्तक सर्जन को मिलने वाले वेतन में भेदभाव किया जा रहा हैं। हरियाणा में कार्यरत 653 दंतक सर्जन ओपीडी प्रोसिजर के साथ सभी प्रकार के नैशनल प्रोग्राम कार्य करते हैं।

यह भी ज्ञात रहे कि कोविड काल में पूरे भारत में हरियाणा के दन्तक सर्जन ने सबसे ज्यादा काम किया है।  उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को डीसी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा। 14 अगस्त को सुबह दस से 12 बजे तक दो घंटे काम छोड़ हडताल की जाएगी।

यह है मांगे

दंतक सर्जन (कॉडर) को चिकित्सा अधिकारियों की भांति 5, 19, 15 वर्ष सेवाकाल पर मिलने वाले सौ प्रतिशत एसीपी तथा सभी लाभ दिए जाएं। ग्र्रुप बी से ग्रुप ए में शामिल किया जाए। उपनिदेशक (दंतक) के दो पद सृजित किए जाएं। दंतक सर्जन को भी चिकित्सा अधिकारियों की तरह स्पेशल कॉडर में शामिल किया जाए। दंतक सर्जन जिन्होंने बीडीएस के साथ एमएचए, एमपीएच किया हुआ है, उन्हें प्रत्येक 200 बैड के अस्पताल में एक पद पर डिप्टी मेडिकल सुप्रिडेंट नियुक्त करने के आदेश दिए जाएं।

स्वास्थ्य विभाग में प्रशासनिक पदों पर दंतक सर्जनों को नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की जाए। सभी दंतक सर्जन को चिकित्सा अधिकारियों की भांति भत्ते दिए जाएं। प्रदेश के प्रत्येक 50 बिस्तर के नागरिक अस्पताल में वरिष्ठ डेंटल सर्जन के पद सृजित किए जाएं। पदोन्नति सूची जारी की जाए।

यह भी पढ़ें : Jind News : शुद्ध जल, भोजन व हवा बचाने के लिए प्राकृतिक खेती को अपनाएं और युवा पीढ़ी को बीमारियों से बचाएं : आचार्य देवव्रत

यह भी पढ़ें : Jind News : कानूनगो और सहायक 16 हजार रुपये रिश्वत लेते काबू