Jind News : सरकारी अस्पतालों में दंतक सर्जन भी आंदोलन की राह पर

0
87
Dental surgeons in government hospitals are also on the path of agitation
हरियाणा सिविल डेंटल सर्जन एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डा. रमेश पांचाल।
  • स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम कर्मचारी पहले ही 14 दिन से हैं आंदोलनरत

(Jind News) जींद। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत दंतक सर्जन भी अब आंदोलन की राह पर आ गए हैं। हरियाणा सिविल डेंटल सर्जन एसोसिएशन के आह्वान पर दंतक सर्जनों ने हरियाणा सरकार मुख्य सचिव को ज्ञापन भेज कर अग्रिम आंदोलन की जानकारी दी है। हरियाणा सिविल डेंटल सर्जन एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डा. रमेश पांचाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डेंटल सर्जन पिछले 16 साल से उनके साथ किए जा रहे भेदभाव को लेकर आंदोनलरत हैं। एसोसिएशन ने गत एक अगस्त को महानिदेशक से मिल ज्ञापन सौंपा था। मांगों को लेकर समाधान न होने पर दंतक सर्जनों ने भी शांतिपूर्ण आंदोलन की राह अपनाई है।

16 अगस्त को सभी डेंटल सर्जन खाली पेट रह कर मरीजों का इलाज करेंगे

जिसके तहत 12 व 13 अगस्त को सभी दंतक सर्जन काले बिल्ले लगा डयूटी करेंगे। डयूटी के उपरांत सीएमओ को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। 13 अगस्त को डीसी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा। 14 अगस्त को सुबह दस से 12 बजे तक दो घंटे काम छोड़ हडताल की जाएगी।  इस दौरान केवल आपातकालीन कार्य किए जाएंगे। 16 अगस्त को सभी डेंटल सर्जन खाली पेट रह कर मरीजों का इलाज करेंगे। 17 अगस्त को सभी डेंटल सर्जन अपनी डयूटी के उपरांत सायं छह बजे कुरूक्षेत्र में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री आवास तक कैंडल मार्च निकालेंगे। 19 से 21 अगस्त तक सभी विधायकों, सांसदों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। 22 अगस्त को सभी डेंटल सर्जन सामूहिक अवकाश पर रहेेंगे। 23 अगस्त को केवल डेंटल ओपीडी में कार्य करेंगे। सीएमओ कार्यालय से संबंधित कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा। 24 अगस्त को दंतक सर्जन सीएमओ कार्यालय के सामने भूख हडताल करेंगे। अगर दंतक सर्जनों को चिकित्सा अधिकारियों की भांति पांच, दस व 15 वर्ष के सेवाकाल के उपरांत एसीपी सहित चिकित्सा अधिकारियों को मिलने वाली सभी सुविधाएं तथा एसोसिएशन मांग पर कार्रवाई नही हुई तो 25 अगस्त को बैठक बुला आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी।

दंतक सर्जन (कॉडर) को चिकित्सा अधिकारियों की भांति 5, 19, 15 वर्ष सेवाकाल पर मिलने वाले सौ प्रतिशत एसीपी तथा सभी लाभ दिए जाएं

उन्होंने मांग की कि दंतक सर्जन (कॉडर) को चिकित्सा अधिकारियों की भांति 5, 19, 15 वर्ष सेवाकाल पर मिलने वाले सौ प्रतिशत एसीपी तथा सभी लाभ दिए जाएं। ग्र्रुप बी से ग्रुप ए में शामिल किया जाए। उपनिदेशक (दंतक) के दो पद सृजित किए जाएं। दंतक सर्जन को भी चिकित्सा अधिकारियों की तरह स्पेशल कॉडर में शामिल किया जाए। दंतक सर्जन जिन्होंने बीडीएस के साथ एमएचए, एमपीएच किया हुआ है, उन्हें प्रत्येक 200 बैड के अस्पताल में एक पद पर डिप्टी मेडिकल सुप्रिडेंट नियुक्त करने के आदेश दिए जाएं। स्वास्थ्य विभाग में प्रशासनिक पदों पर दंतक सर्जनों को नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की जाए। सभी दंतक सर्जन को चिकित्सा अधिकारियों की भांति भत्ते दिए जाएं। प्रदेश के प्रत्येक 50 बिस्तर के नागरिक अस्पताल में वरिष्ठ डेंटल सर्जन के पद सृजित किए जाएं। पदोन्नति सूची जारी की जाए।

 

यह भी पढ़ें: Sirsa News : चौ. मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय में चलाया “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान