• गर्भवती महिलाओं को प्रसुति पूर्व व प्रसुति उपरांत दांतों व मुख की सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए : डा. रमेश पांचाल
  • डैमो के माध्यम से दांतों व मुख की साफ-सफाई की दी जानकारी

(Jind News) जींद। जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल के नए भवन में शुक्रवार को दंत एवं मौखिक स्वास्थ्य पखवाड़े के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप सिविल सर्जन (दंतक) डा. रमेश पांचाल ने की। उन्होंने कहा कि दंत एवं मौखिक स्वास्थ्य पखवाड़े का आयोजन आगामी 15 सितंबर तक किया जाना है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए डा. पांचाल ने कहा कि किसी भी प्रकार के तंबाकु उत्पाद बीडी, सिगरेट, जर्दा, पान, मसाला, गुटखा,  खैनी, सुपारी, शराब, ड्रग आदि मादक पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। इन सबके सेवन से हमें आर्थिक हानि तो होती ही है साथ ही हमारे शरीर पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। बीमारी होने का अंदेशा बना रहता है। इन मादक पदार्थों के कारण अनेकों घातक बीमारियों की संभावना बढ़ती हैं। जिनमें सांस संबंधी, टीबी, दमा, गले का कैंसर, फेफडों का कैंसर, मुंह का कैंसर आदि शामिल हैं। हम सभी अपने आसपास धूम्रपान,  नशा करने वालों को इस बुरी लत को छोडऩे के लिए प्रेरित करें। परिवार में धूम्रपान बीडी, सिगरेट नहीं पीनी चाहिए। क्योंकि इससे उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पडता है।

डैमो के माध्यम से बताया दांतों की सफाई रखने का तरीका

दंतक सर्जन डा. विशाल पोरस ने दांतों व मुंह की साफ.-सफाई कैसे करें के बारे में विस्तारपूर्वक एक डैमो के माध्यम से बताया। उन्होंने बताया कि हमें अपने दांतों को प्रतिदिन सुबह व शाम ब्रुश करना चाहिए। दांतों व मुंह की साफ.-सफाई का सही तरीका समझाया व पाया कि ज्यादातर बच्चे ब्रुश ही नही करते थे। प्रतिदिन दोनों समय सुबह व शाम ब्रुश करने बारे सलाह दी। बच्चों को दांतों पर चिपकने वाली चीजें टॉफी, चॉकलेट आदि नहीं खानी चाहिए। हमेशा शौच जाने के बाद व खाना खाने से पहले अपने हाथों को साबुन व पानी से अच्छे से धोना चाहिए ताकि पेट की बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को मुंह व दांतों की कोई भी समस्या हो तो अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर सम्पर्क करें। दंतक सर्जन डा. पूनम लोहान ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को नियमित ब्रुश करना चाहिए। आहार का विशेष ध्यान रखें, अपने स्वास्थ्य, हिमोग्लोबिन, वजन, बीपी आदि की नियमित जांच करवाते रहना चाहिए। दंतक सर्जन डा. सुरजीत ने टेढ़े-मेढ़े दांतों के उपचार,  कारणों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस मौके पर मनदीप, भूपेंद्र,  साहिल व विनय उपस्थित रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया: मनोज दलाल