jind News : जनसमस्याओं को लेकर लघु सचिवालय में किया प्रदर्शन

0
87
Demonstration was done in the Mini Secretariat regarding public problems
मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए यूनियन सदस्य।

(jind News) जींद। सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ  इंडिया (कम्युनिस्ट ) के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को आमजन की समस्याओं को लेकर लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व एसयुसीआई जिला इंचार्ज देवीराम व  सुधीर द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अमीरों के हित में नीतियां बना रही है। इसलिए देश में लगातार महंगाई, बेरोजगारी बढ़ रही है। शिक्षा और इलाज का कोई प्रबंध नही है। समाज में अश्लीलता फैल रही है। भाईचारा  लगातार कमजोर हो रहा है, देश में सभी जनवादी अधिकारों को रौंदा जा रहा है। आम जनता इन समस्याओं के नीचे कराह रही है।

उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के खिलाफ  आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है। देश के सभी मेहनतकशों को बिना किसी धर्म, जाति, गौत्र आदि के भेदभाव के संगठित होकर ताकतवर आंदोलन खड़ा करना होगा। पार्लियामेंट के रास्ते से इन समस्याओं का कोई समाधान नही है। उन्होंने मांग की कि सभी बेरोजगारों को रोजगार दो। जब तक रोजगार नही है, जीने लायक बेरोजगारी भत्ता दो। एमएसपी की कानूनी गारंटी दो, किसान विरोधी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रद्द करो, गरीब ग्रामीणों को पूरा साल काम दो, सभी गरीबों के कर्ज माफ  करो, परिवार पहचान पत्र स्कीम वापस लो, पूंजीपतिपरस्त बजट, जनविरोधी बिजली बिल 2023 वापस लो और स्मार्ट मीटर योजना बंद की जाए। शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं का निजीकरण बंद किया जाए। बाद में मांगों को लेकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर वीरभान, धर्मवीर, वेदप्रकाश, सुनील, किस्मत, राम सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को इनोवेशन में मिला तीसरा स्थान

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निर्वाचन आयोग ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन अभियान शेड्यूल में किया बदलाव : डीसी

यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत