Jind News : लव मैरिज के मामले में माता.पिता की सहमति को जरूरी बनाने की मांग

0
257
Demand to make consent of parents mandatory in case of love marriage
कंडेला गांव में बैठक करते हुए सर्वजातीय 28 कंडेला खाप के प्रतिनिधि।
  • लव मैरिज और लिव इन रिलेशनशिप के कानून में बदलाव करे सरकार : धर्मपाल कंडेला

(Jind News ) जींद। सर्वजातीय 28 कंडेला खाप की बैठक मंगलवार को खाप प्रधान धर्मपाल कंडेला की अध्यक्षता में कंडेला गांव में हुई। इसमें खाप सदस्यों ने कहा कि लव मैरिज और लिव इन रिलेशनशिप के कानून में सरकार ने बदलाव करने के लिए विचार करना चाहिए। इसके कारण समाज और परिवार टूट रहे हैं। ऐसे कानून पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावा देते हैं। जबकि भारतीय संस्कृति और सभ्यता की दुनिया में अपनी पहचान है। इससे भारतीय संस्कृति तार तार हो रही है। ऐसी घटनाएं सभ्य समाज पर कलंक है।

कंडेला खाप प्रदेश की अन्य खापों के साथ मिल कर सरकार को कई बार ज्ञापन दे चुकी

माता-पिता को यह भरोसा नहीं कि बच्चे घर पर मिलेंगे या नहीं, पति-पत्नी को यह भरोसा नहीं कि घर पर सब ठीक मिलेगा बच्चे पैदा हुए के माता-पिता भी दूसरा घर बना लेते हैं। बच्चे बेसहारा हो जाते हैं। धर्मपाल कंडेला ने कहा कि कंडेला खाप प्रदेश की अन्य खापों के साथ मिल कर सरकार को कई बार ज्ञापन दे चुकी है। पिछले दिनों बिनैन खाप के उपप्रधान भगत रामए दाडऩ खाप और समाज के अन्य शिक्षाविदों के साथ मिल कर 13 जनवरी आरएसएस प्रमुख मोहनभागवत को भी ज्ञापन देकर सामाजिक समस्याओं से अवगत करवाया था। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार ने भी लव मैरिज के मामले मे माता पिता की सहमति को जरूरी बना दिया है। राजस्थान विधानसभा में भी विधायकों ने इस मामले को उठाया है। विधानसभा अध्यक्ष ने इस मामले को सराहनीय कदम बताया है। इसलिए हरियाणा सरकार ने भी लव मैरिज के मामले में माता.पिता की सहमति को जरूरी बनाया जाए और लिव इन रिलेशनशिप को खत्म किया जाए। खाप प्रधान धर्मपाल कंडेला ने कहा कि प्रदेश सरकार खापों को समाज हित में सामाजिक संगठन का दर्जा देना चाहिए। आंकड़ों के अनुसार देश में पांच करोड़ से अधिक मामले कोर्ट में विचाराधीन है।

उन्होंने कहा कि सरकार को बेरोजगारी सहित सभी सामाजिक मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। बैठक में खाप उप प्रधान दयानंद नंबरदार, खाप प्रवक्ता मास्टर कर्मवीर, प्राचार्य पवन रेढू, कपूरा शाहपुर, राजेंद्र कैरखेड़ी, रामेश्वर खोखरी,  प्यारा दालमवाला, सज्जन, प्रताप कंडेला, कृष्ण धीमान मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Mahendargarh news : महेंद्रगढ़ में लगे समाधान शिविर में आईं 60 शिकायतें

यह भी पढ़ें: Jind News : किसान छात्र एकता संगठन ने छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन

 यह भी पढ़ें: Jind News : होटल के कमरे में महिला का शव मिलने से मचा हडकंप