Jind News: राष्ट्रीय कामगार संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, मिड-डे मिल वर्करों का वेतन सात से बढ़ा 15 हजार करने की मांग

0
187
Jind News

जींद: राष्ट्रीय कामगार संघ ने रविवार को मिड-डे-मील वर्कर, आयुष विभाग पार्ट टाईम कर्मचारी व स्कूलों के पार्ट टाइम कमर्माचारियों की मांगों को को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने से पहले नेहरू पार्क में रोष सभा की गई। प्रांतीय प्रधान इंद्र सिंह ने कहा कि कर्मी अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत है। सरकार उनकी मांगों पर संज्ञान ले। बैठक का संचालन सचिव रीना द्वारा किया गया। उन्होंने मांग की कि मिड-डे मिल वर्करों का वेतन महंगाई को देखते हुए सात से बढ़ा कर 15 हजार रुपये कियाज ाए। मिड-डे मिल वर्करों को 10 महीने की बजाए पूरे 12 महीने का वेतन दिया जाए। इसमें किसी प्रकार की कोई कटौ ती ना की जाए। वर्दी भत्ता 600 रुपये से बढ़ा कर 2500 रुपये किया जाए। 60 साल की आयु पूरी होने पर तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता देकर सेवानिवृत किया जाए। ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। मिड-डे मील वर्कर को सर्दियों के लिए जुते, जुराब व गर्मियों के लिए सैंडल दिए जाएं। वर्कर 100 बच्चों पर दो हैं। अब 100 पर तीन व 200 बच्चों पर पांच कर दी जाएं। आयुष विभाग में लगे पार्ट टाइम कर्मचारी जिनको सेवा करते 10 साल हो चुके हैं उन्हें अतिशिघ्र पक्का किया जाए। आयुष विभाग में लगे पार्ट टाईम कर्मचारियों के वेतन में पिछले तीन सालों से कोई बढ़ोत्तरी नही हुई है, इनके वेतन में बढ़ोत्तरी की जाए। सरकारी स्कूलों में लगे पार्ट टाइम कर्मचारी, जिनको सेवा करते 10 साल हो चुके हैं उन्हें अतिशिघ्र पक्का करने के लिए विभाग को आदेश जारी किए जाएं। वर्ष 2014 व 2018 में सरकारी स्कूलों में पक्के हुए जिन कर्मचारियों का ऐरियर बकाया है, उसका जल्दी से जल्दी भुगतान किया जाए। सरकारी स्कूलों में कार्यरत स्वीपर कम चौकीदार को स्पैशल पे 625 रुपये मिलती है, जो पिछले 10 साल से बिना कोई बढ़ोत्तरी के दी जा रही है, इसको बढ़ा कर पांच हजार रुपये किया जाए। शिक्षा विभाग में जिन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की एलटीसी बकाया है, उनका अति शिघ्र भुगतान किया जाए। इस मौके पर अनीता, गुड्डी, सुनीता, ऊषा देवी, बबली, सुदेश, दलशेर, ममतेश, मीना, शीला, ऊषा, ओमपती, रजनी, अनुप, सुशीला आदि मौजूद रहे।