Jind News : ट्रक ने मारी टक्कर, राजस्थान के डाक कावडिए की मौत

0
111
Jind News : सड़क हादसे में युवक की मौत, मामला दर्ज
Jind News : सड़क हादसे में युवक की मौत, मामला दर्ज

(Jind News) जींद। गाव चंदाना के निकट वीरवार अलसुबह ट्रक की टक्कर गभीर रूप से घायल हुए राजस्थान के डाक कावडिए की उपचार के दौरान नागरिक हस्पताल मे मौत हो गई। कलायत थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनो को सौप दिया।

गाव चाहूवाली जिला हनुमान गढ राजस्थान निवासी महेद्र 52 समेत उसके डेढ दर्जन साथी हरिद्वार से डाक कावड लेकर अपने गाव लौट रहे थे। जब वे कैथल के गाव चदाना के पास के वीरवार अलसुबह गुजर रहे थे उसी दौरान  तेजरफतार ट्रक ने डाक कावड लेकर चल रहे महेद्र को टक्कर मार दी। जिसमे महेद्र गभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देकर चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। महेद्र को पहले उसके साथी नरवाना नागरिक हस्पताल लेकर पहुचे जहा से उसकी गभीर हालात देख उसे जिला मुख्यालय नागरिक हस्पताल रैफर कर दिया। जहा पर उपचार के दौरान महेद्र ने दम तोड दिया। मृतक के साथी वकील कुमार ने बताया कि उन्होने 29 जुलाई को हरिद्वार से डाक कावड उठाई थी। उनकी टोली मे महेद्र समेत 17 शिव भक्त थे।

गाव चदाना के निकट महेद्र को कावड थमाई गई थी। कुछ दूरी पर चलने के बाद पीछे से आ रहे तेज रफतार ट्रक ने उसको टक्कर मार दी। जिसमे महेद्र काफी दूर सडक पर जा गिरा। मृतक अपने पीछे एक लडका तथा लडकी व पत्नी छोड गया है। घटना की सूचना पाकर कलायत पुलिस नागरिक हस्पताल पहुची ओर मृतक कावडिए के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनो को सौप दिया। कलायत थाना के जांच अधिकारी देवेद्र सिह ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनो को सौप दिया है।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : …इस बार सावन शिवरात्रि पर्व पर भद्रवास का दुर्लभ संयोग

यह भी पढ़ें: Delhi News : नोएडा में आग की भेंट चढ़ी तीन बेटियां

यह भी पढ़ें: Jind News : बिजली समस्या को लेकर लोगो ने भिवानी रोड पर लगाया जाम