- पांचवीं तक की छुट्टी के बावजूद खुले कई स्कूल, शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई
- प्रदूषण का स्तर पहुंचा 395, एवरेज रही 359, प्रशासन ने 12वीं तक के स्कूलों की भी की छुट्टी
- ग्रैप-4 नियमों की नही हो रही पालना, जगह-जगह चले रहे निर्माण कार्य
(Jind News) जींद। पिछले कई दिनों से वातावरण में फैले प्रदूषण पर अंकुश लगाने की दिशा में कारगर कदम उठाते हुए जिला उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने मंगलवार को अपनी सरकारी गाड़ी के बजाए अपने आवास से साइकिल से कार्यालय पहुंचे ताकि बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाया जा सके। कार्यालय पहुंचने पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि वर्तमान समय में प्रदुषण काफी बढ़ गया है। जिसके चलते जिला प्रशासन की और से सरकारी एवं अर्धसरकारी स्कूलों में अवकाश के भी निर्देश दिए गए है।
इसी कड़ी में वे साइकिल से कार्यालय आए हैं। उन्होंने कहा कि वे जिलावासियों के साथ-साथ सभी कर्मचारी एवं अधिकारीयों से आह्वान करते हैं कि वे भी बढ़ते प्रदूषण के मध्यनजर साइकिल अथवा पैदल ही आवाजाही करें ताकि वातावरण को बेहतर बनाया जा सके। उपायुक्त ने बताया कि प्रदूषण के चलते जिला में ग्रैप फॉर लागू किया गया है और जैसे ही हालात बदलेंगे इसमें कुछ ढिलाई दी जाएगी।
मंगलवार को प्रदूषण स्तर (एक्यूआई) अधिकतम 395 रहा
शहर में मंगलवार को प्रदूषण स्तर (एक्यूआई) अधिकतम 395 रहा। जिससे सुबह के समय वातावरण में स्मॉग, कोहरा और धुआं छाया रहा। प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने पहल करते हुए खुद साइकिल चला कर कार्यालय आए और अधिकारियों व कर्मियों से आह्वान किया कि प्रदूषण को रोकने की कवायद में अपना सहयोग अवश्य दें। वहीं प्रशासन ने पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए पांचवीं तक की छुट्टी के आदेश दिए थे। बावजूद इसके मंगलवार को जिलाभर में जगह कई निजी स्कूल खुले दिखाई दिए। जिस पर अब शिक्षा विभाग कार्रवाई करेगा। वहीं प्रशासन ने 12वीं तक के बच्चों की भी छुट्टियां कर दी हैं।
जिलाभर में स्कूलों ने उडाई प्रशासन के आदेशों की धज्जियां
जिलाभर में खराब मौसम, पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए पांचवीं तक कक्षा की छुट्टियों के आदेश डीसी द्वारा जारी किए गए थे। इसके बावजूद भी स्कूल संचालक स्कूलों को खोलने से बाज नही आए। छोटे-छोटे बच्चे स्कूलों में जाते हुए दिखाई दिए। प्रशासन के आदेशों को स्कूल संचालकों ने ठेंगा दिखाया।
वहीं प्रशासन ने अब अहितयात के तौर पर 12वीं कक्षा तक के बच्चों की भी छुट्टियां कर दी हैं। खंड शिक्षा अधिकारी जुलाना प्रदीप दहिया ने बताया कि शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं कि सभी सरकारी और निजी स्कूलों के पांचवीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी। अगर कोई स्कूल संचालक स्कूल खोले मिलता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बुजुर्गों, सांस रोग और टीबी की बीमारी से घिरे लोगों की बढ़ी हुई परेशानी
दीपावली पर्व के बाद से लगातार प्रदूषित हो रहे पर्यावरण से बुजुर्गों, सांस रोग और टीबी की बीमारी से घिरे लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। अस्पताल में हर दिन लोग उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह व शाम के समय वातावरण में कोहरा व स्मॉग छाए रहने से सांस लेने में परेशानी हो रही है। पांडू पिंडारा कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ डा. राजेश ने बताया कि आगामी तीन में मौसम में कोई खास परिवर्तन नही हेागा। तापमान में एक से दो डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।
यह भी पढ़ें : Jind News : एकलव्य स्टेडियम में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह