Jind News : समाधान शिविर में डीसी ने सुनी आमजन की शिकायतें

0
98
DC listened to the complaints of the common people in the Samadhan Camp.
समस्याएं सुनते हुए डीसी।

(Jind News) जींद। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की शिकायतों को सुना और समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने क्रीड विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समाधान शिविर में ही बैठ कर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का तुरंत समाधान करेंए समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से लें और इसे समाज सेवा समझें। समाधान शिविर में गांव शाहपुर के प्रताप द्वारा उपायुक्त के समक्ष राशन कार्ड कटे होने की  शिकायत रखी गई। इस पर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तुरंत प्रार्थी का राशन कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। इस कार्य पर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा गहनता से कार्य किया और प्रार्थी का राशन कार्ड मौके पर ही बनाया गया।

कुछ प्रार्थियों द्वारा सीवरेज व्यवस्था को लेकर उपायुक्त के समक्ष अपनी शिकायत रखी

इसी प्रकार गांव पड़ाना निवासी कुलबीर की शिकायत का भी मौके पर ही समाधान किया गया। कुछ प्रार्थियों द्वारा सीवरेज व्यवस्था को लेकर उपायुक्त के समक्ष अपनी शिकायत रखी। इस पर उपायुक्त द्वारा संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त रखें ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आड़े ना आए। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने समाधान शिविर में कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने व आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन हमेशा तत्पर है।

प्रशासन द्वारा गरीब व अंत्योदय परिवारों के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है और फिर भी कोई समस्या आती है तो उसके लिए समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जा रहा है। सरकार ने प्रत्येक कार्य दिवस में समाधान शिविर का आयोजन करके लोगों की समस्याओं को दूर करने का उद्देश्य रखा है। इस अवसर पर जिला नगरायुक्त वीरेंद्र सहरावत, जिला परिषद की सीईओ डा. किरण, जींद के एसडीएम राकेश सैनी, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।