Jind News : डीसी ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

0
174
DC inspected the medical college
अधिकारियों के साथ बैठक करते डीसी।

(Jind News) जींद। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बुधवार को हैबतपुर स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का सम्बंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी तालमेल कर इस निर्माण कार्य को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अगस्त माह के पहले सप्ताह तक यहां पीने के पानीए पर्याप्त बिजलीए गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था करें।

जींद की सबसे बड़ी परियोजना है मेडिकल कालेज

डीसी ने निर्माणाधीन स्थलों का मौका मुआयना किया। उन्होंने कहा कि 900 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला एवं 24 एकड में फैला यह राजकीय मेडिकल कॉलेज जिले की सबसे बडी परियोजना है। यह परियोजना जल्द ही पूरी होना सम्भावित है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए कम जगह में बेहतर तकनीक का प्रयोग करके बहुमंजिला भवन बनाए जा रहे हैं। कॉलेज में लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल भवन बनाएं जा रहे है। यह मैडिकल कॉलेज पूर्ण रूप से आधुनिक तकनीकों से युक्त बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज बनने से जींद ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के लोगों को भी स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं का बेहतर तरीके से लाभ मिलेगा। इस परियोजना के बन जाने से लोगों को इलाज के लिए हिसार, रोहतक, चंडीगढ़ व अन्य जगहों पर जाने की जरूरत नहीं रहेगी। इससे लोगों के धन व समय की भी बचत होगी। चूंकि यह जिले की सबसे बड़ी परियोजना है, इसको समयबद्ध तरीके से पूरा करवाएं और इसमें प्रयोग होने वाली सामग्री गुणवत्तापरक होनी चाहिए।

मेडिकल कालेज में बनेंगे 12 बड़े ब्लाक

मेडिकल कॉलेज में 12 बड़े ब्लॉक बनाए जाने हैं। इनमें 84173 वर्ग गज के भूगृह में शिक्षण खंड, 28229 वर्गगज में शैक्षणिक खंड, ब्लाक अस्पताल,  269 वर्ग गज में पुलिस स्टेशन, 100 वर्ग गज में कचरा प्रबंधन भवन,  बिजलीघर, 7382-7382 अलग-अलग वर्गगज में लडके व लड़कियों का हॉस्टल, नर्सिंग हॉस्टल, 6168 वर्गगज में जूनियर और सीनियर चिकित्सकों के लिए हॉस्टल, 382 वर्गगज में निदेशक आवास, 102 वर्ग गज में सब स्टेशन, गेस्ट हाउस, 650 बेड का अस्पताल, पैथ लैब के लिए इमारत,  ब्लड बैंक, ओपीडी भवन, रेडियोग्राफी ब्लॉक जैसे भवन शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : कमांडो अमित ने बाक्सिंग पुलिस गेम्स में जीता गोल्ड

 यह भी पढ़ें: Jind News : महाविद्यालयों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए हुई ओपन काउंसलिंग

 यह भी पढ़ें: Jind News : भिवानी रोड कालोनीवासियों ने थाली बजा किया प्रदर्शन