Jind News : डीसी ने समाधान शिविर में सुनी 130 लोगों की समस्याएं

0
180
DC heard the problems of 130 people in the solution camp
समाधान शिविर में शिकायतों का समाधान करते हुए डीसी व एडीसी।

(Jind News) जींद। लघु सचिवालय स्थित सभागार में वीरवार को डीसी मोहम्मद इमरान रजा की अध्यक्षता में समाधान शिविर आयोजित हुआ। समाधान शिविर में करीब 130 लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। डीसी ने नागरिकों की नागरिकों की समस्याओं को हर संभव मौके ही पर हल करवाने के निर्देश दिए। समाधान शिविर के डीसी ने कहा कि में परिवार पहचान में आय कम करवाने के लिए स्वयं का एक शपथ पत्र और अपने मकान के साथ सामने का फोटो जरूर हो। इसके बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा मौका निरीक्षण किया जाता है।

पीपीपी में आय कम करवाने के लिए स्वयं का शपथ पत्र और अपने मकान के साथ सामने का फोटो लाएं

आमदनी की वेरीफिकेशन के बाद परिवार पहचान पत्र में आय को तुरंत प्रभाव से दुरूस्त किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हर आवेदन पर पूरी गंभीरता के साथ कार्रवाई कर रहा है। समाधान शिविर में गांव रामकली निवासी जय प्रकाश ने डीसी के सामने समस्या रखते हुए बताया कि उनके गांव में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है। पेयजल का टीडीएस करीब आठ हजार हैए ऐसे में लोगों के समक्ष पेयजल के साथ-साथ घर के रोजमर्रा के कार्य में भी भारी परेशानी हो रही है। गांव पिल्लूखेड़ा निवासी रणबीर ने डीसी से बिजली के पोल से संबंधित समस्या हल करवाने की मांग की। गांव मालखेड़ा निवासी धर्मबीर ने बताया कि उनको प्लाट का इंतकाल नहीं हो रहा है। गांव साहपुर से रोशन व कृष्ण ने उनके गांव में सौ-सौ गज के प्लाटों पर कब्जा दिलवाने की मांग की। इसी प्रकार से किला जफरगढ से आए हरकेश,  महेंद्र, ओमप्रकाश, मा. जयभगवान और संजय ने डीसी से उनके गांव में डा. भीमराव अंबेडकर भवन के लिए 800 से एक हजार गज जमीन मुहैया करवाने की मांग की। गांव राजपुर भैण के निवासियों ने डीसी को बताया कि उनके गांव में कब्रिस्तान में जलभराव हो जाता है। जिसकी निकासी का प्रंबंध किया।

समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों पर पूरी गंभीरता से कार्रवाई हो : डीसी

डीसी ने संबंधित अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और हर संभव समाधान करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में गांव कुचराना निवासी रानी देवी डीसी से अपने जर्जर मकान की मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता की मांग की तथा इसी गांव से सपूर्ण सिंह ने अपनी बंद हुई पेंशन को शुरु करवाने की मांग की। इसी प्रकार जींद शहर निवासी राजेश ने भी अपने मकान की मरम्मत करवाने के लिए गुहार लगाई। शहर निवासी अनीता की बेटी ने उपायुक्त को बताया कि फैमिली आईडी में उसकी मां को स्टूडेंट दर्शाया है जबकि वह कहीं पढऩे की बजाय रोजगार का काम करती है। इसी प्रकार रोहतक रोड निवासी रिषिपाल ने बताया कि उनका गौत्र धीमान है। परंतु उनकी फैमिली आईडी में धीमार कर रखा है। जिसकी वजह से उनके बच्चे कोई भी फार्म नहीं भर पा रहे हैं। उपायुक्त ने तत्काल इस समस्या पर संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। गांव झांझ खुर्द निवासी सिंदर ने डीसी से गुलाबी कार्ड बनवाने, मकान व गुजारा करने के लिए बच्चों की पेंशन बनवाने की मांग की। गांव बूराडहर निवासी रामदीया ने डीसी को शिकायत करते हुए बताया कि गतौली नर्सरी में पौधे उपज की थैली में अनछनी मिट्टी डाली जा रही है। जो कि नियमानुसार सही नही है। इस मामले की जांच करवाई जाए। डीसी ने उसी समय संबंधित अधिकारियों से नागरिकों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

डीसी ने अनेक समस्याओं का करवाया मौके पर ही समाधान

गांव आसन गांव की भानी देवी ने डीसी ने बताया कि दो साल पहले उनके पति का निधन हो गया था। उसके बाद उसका गुलाबी राशन कट गया। जिससे उसको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस डीसी ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार गांव आसन निवासी सुरेश कुमार के साथ आए मदनलाल ने डीसी को बताया कि सुरेश के फैमिली आईडी पड़ोस की लड़की का नाम दर्ज है, जिससे सुरेश के परिवार को परेशानी आ रही है। वे पिछले दो साल से इस समस्या के समाधान के लिए घूम रहे हैं। इस पर डीसी ने उनकी समस्या का तुरंत समाधान करवाने के निर्देश दिए। गांव जीवनपुर निवासी अमरनाथ ने डीसी को बताया कि उनकी फैमिली आईडी में आय दस लाख दर्शाई गई है। जिससे उनको सरकारी की योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है। इस पर डीसी ने मौके पर उनकी दुरूस्त करवाई। समाधान शिविर में एडीसी डा. हरीश वशिष्ठ, डीएमसी वीरेंद्र सहरावत, एसडीएम राकेश सैनी, डीएसपी रोहताश कुमार, डीआरओ राज कुमार, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज, उप सिविल सर्जन डा. विजेंद्र ढांडा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Jind News: दो साल से बनी समस्या का एक  घंटे में हुआ समाधान

 यह भी पढ़ें: Jind News : कम मतदान वाले पोलिंग स्टेशनों पर चलेगा जागरूकता अभियान

 यह भी पढ़ें: Jind News : हलकी बारिश ने दी लोगों को उमसभरी गर्मी से निजात