Jind News: दो साल से बनी समस्या का एक  घंटे में हुआ समाधान

0
139
DC heard 164 problems in the solution camp
समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का समाधान करते हुए डीसी मोहम्मद इमरान रजा।

(jind News) जींद। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बुधवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर लगाया। समाधान शिविर में 164 समस्याएं आई। जिनमें अधिकाशं समस्याएं परिवार पहचान पत्र में आय व नाम ठीक करवाने, मजदूरी के लिए श्रम विभाग के तहत कॉपी बनवाने, दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनवाने, वृद्धावस्था,  दिव्यांग विधवा पेंशन बनवाने से संबंधित रहीं।

डीसी ने समाधान शिविर में सुनी 164 समस्याएं

डीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीसी ने अनेक समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। डीसी ने कहा कि जिला मुख्यालय के अलावा उपमंडल स्तर पर भी समाधान शिविर आयोजित हो रहे हैं। नागरिक अपने संबंधित एसडीएम के पास अपनी समस्या लेकर जाएंए उनकी समस्या का वहीं पर ही समाधान हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में आय दुरूस्त करवाने के लिए नागरिक अपने आवेदन के साथ स्वयं के शपथ पत्र के अलावा अपने मकान के सामने खड़ा हुए का फोटो जरूर लगाएं। समाधान शिविर के दौरान डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवेदन के साथ सभी जरूरी आवश्यक दस्तावेज चैक करें। आवेदनकर्ता को अपने कार्य के लिए फिर से न आना पड़े।

डीसी ने अनेक समस्याओं का मौके पर ही किया समाधान

समाधान शिविर में गांव शाहपुर निवासी संतरो व कृष्णा ने उनको सौ-सौ गज के प्लॉट दिलवाने की मांग की। प्रेम नगर निवासी अभिषेक ने डीसी से अपने 16 वर्ष बेटे का जन्म पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया। गांव गढ़ी निवासी सतपाल सिंह ने डीसी को बताया कि उनके गांव में रविदास चौपाल और दो गलियों में अवैध रूप से कब्जा है, जो छुड़वाया जाए। रूपगढ़ निवासी मेहर सिंह ने बताया कि उनको दो साल से किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण पर मिलने वाली ब्याज सब्सिडी नहीं मिल रही है। बुजुर्ग बलबीर ने बताया कि उनकी आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र में जन्मतिथि अलग-अलग दर्शाई गई है और उनका वोट कार्ड भी गुम हो गया है। जो कि नया बनवाया जाए। गांव सफाखेड़ी के ग्रामीणों ने डीसी को बताया कि पिछले दिनों आंधी से उनके खेत में तीन बिजली के पोल गिर गए थे, उनको अतिशीघ्र फिर लगवाया जाए। इसी प्रकार से किलाजफरगढ निवासियों ने उनके खेतों में पानी का नाला बनवाने व पेयजल लाईन डलवाने की मांग की। गांव खापड़ के प्रतिनिधि मंडल ने डीसी को बताया कि उनके गांव में पेयजल लाईन डालने के कार्य के दौरान गली उखाड़ दी गई थी लेकिन वह दुरूस्त नहीं की गई है। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव संगत पुरा निवासी जसबीर ने डीसी को बताया कि उन्होंने 15 अप्रैल को फसल बेची थी लेकिन उनके खाते में फसल के पैसे नहीं आए। गांव जलालपुरा कलां निवासी करिश्मा ने बताया कि वह फोन में तकनीकी खराबी के चलते एचकेआरएन में समय पर अपनी नौकरी ज्वायन नहीं कर पाई थी। ऐसे में उनको एक मौका और दिलवाया जाए। इस पर डीसी ने उनके केस को चंडीगढ़ मुख्यालय स्तर पर भिजवाने के निर्देश दिए। डीसी ने सभी नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

डीसी ने अनेक समस्याओं का किया मौके पर समाधान

न्यू कृष्णा कॉलोनी निवासी मीनाक्षी ने डीसी को बताया कि उनकी परिवार पहचान पत्र में एक लाख की बजाय दस लाख रुपये दर्शाया है, जिससे उनको सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। डीसी ने उसी समय उनकी शिकायत का समाधान करवाया। रूप नगर निवासी पूनम ने डीसी के समक्ष समस्या रखते हुए बताया कि उनके पति प्रवीण का दो साल से दिव्यागंता का प्रमाणपत्र नहीं बन रहा है। इस पर डीसी ने वहीं मौके पर मौजूद उप सिविल सर्जन डा. रमेश पांचाल को इस मामले पर उचित कार्रवाई करवाने के निर्देश दिए। डा. पांचाल ने पूनम को सामान्य अस्पताल में भेजकर समस्या का समाधान करवाया। अर्बन एस्टेट निवासी कुलदीप शर्मा ने डीसी को बताया कि उनके क्षेत्र में सीवरेज ब्लॉक होने से सीवरेज का पानी पार्क में जा रहा है और पार्क की दीवार भी गिर गई है। डीसी ने उसी समय शहरी स्थानीय निकाय को निर्देश दिए और समस्या के समाधान के लिए कार्य करवाना शुरु करवाया। समाधान शिविर में एडीसी डा. हरीश वशिष्ठ, डीएमसी वीरेंद्र सहरावत, एसडीएम राकेश सैनी, डीएसपी रोहताश कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने जिलास्तरीय आभार सम्मेलन में पुरस्कार प्राप्त किए

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ ने जिला अम्बाला का छोड़ा कार्यभार

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेन्द्र सिहँ भौरिया, भा0पु0से0 ने संभाला कार्यभार