Jind News : डीसी व एसपी ने नगर पालिका जुलाना चुनाव के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों का किया दौरा

0
90
Jind News : डीसी व एसपी ने नगर पालिका जुलाना चुनाव के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों का किया दौरा
मतदान केंद्र का जायजा लेते हुए डीसी मोहम्मद इमरान रजा व एसपी।

(Jind News) जींद। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने नगर पालिका जुलाना चुनाव के मद्देनजर रविवार को मतदान के दिन विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर चुनाव प्रक्रिया का जायजा लिया और मतदाताओं से संबंधित सभी व्यवस्थाओं व प्रबंधों का जायजा लिया। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने मतदाताओं का आह्वान किया कि नपा चुनाव जुलाना में सभी मतदाता अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें और लोकतंत्र की मजबूती में भागीदार बनें।

उपायुक्त ने विभिन्न बूथों पर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया

उपायुक्त ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रही है और मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। उपायुक्त ने विभिन्न बूथों पर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया और मतदाताओं से बातचीत की।

उन्होंने मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मतदान को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि नगर पलिका चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग लें और लोकतंत्र को और मजबूत बनाने का काम करें। इस अवसर पर जुलाना के रिटर्निंग अधिकारी होशियार सिंह भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : नशा व्यक्ति के विनाश, निर्धनता और मृत्यु के खोलता है द्वार : डीसी