Jind News : एशिया कप फेंसिंग चैंपियनशिप में डीएवी की छात्रा खुशी ने पाया दूसरा स्थान

0
232
DAV student Khushi got second place in Asia Cup Fencing Championship
खुशी को सम्मानित करते हुए।

(Jind News) जींद। डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशी ने एशिया कप फेंसिंग चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त कर केवल भारत का गौरव ही नहीं बढ़ाया अपितु जींद शहर का नाम भी रोशन  किया है। मलेशिया में हुए खेलों में विजय प्राप्त करने के पश्चात खुशी अपने पिता सुरेंद्र रेढू तथा माता शकुंतला देवी के साथ सीधे स्कूल प्रांगण में पहुंची। जहां स्कूल के समस्त स्टाफ  और बच्चों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया तथा फूलमालाओं से खुशी को सम्मानित किया। जिसे देख कर न केवल बच्चों को प्रसन्नता हुई बल्कि खुशी के माता-पिता भी खुशी से फूले नही समाए। प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी ने बच्चों को और अधिक मेहनत कर ओलंपिक तक पहुंचने की प्रेरणा दी।

स्कूल पहुंचने पर खुशी का हुआ भव्य स्वागत

दूसरी छात्रा प्राची ने भी एशिया कप प्रतियोगिता में भाग लिया। उसके लिए भी स्कूल के सभी स्टाफ  ने शुभकामनाएं समर्पित की। यहां यह बात ध्यान देने योग्य है कि डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र व छात्राएं प्रतिवर्ष खेलों में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। ब्लॉक लेवल से लेकर वल्र्ड लेवल तक सभी जगह स्कूल के बच्चे खेलने के लिए जाते हैं और पुरस्कार प्राप्त करते हैं। यह संख्या प्रतिवर्ष बढ़ती जा रही है। स्कूल में फेंसिंग की सरकारी नर्सरी भी है तथा अनेक छात्र सरकार के खेल विभाग द्वारा चयनित होकर छात्रवृत्तियां भी प्राप्त कर रहे हैं। ये सभी बच्चे पढ़ाई में भी अच्छे माने जाते हैं। खेल परिषद प्रशिक्षिका वीना सैनी, दिनेश और पूनम अहलावत खेलों की व्यवस्था कर रहे हैं तथा नए-नए बच्चों का चयन कर खेलों के लिए प्रोत्साहित करते हैं।