- लोन की रपट लिखने की एवज में चार हजार मांगी रिश्वत
(Jind News) जींद। एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम ने पिल्लूखेड़ा तहसील के डाटा एंट्री ऑपरेटर को लोन की रपट लिखने की एवज में चार हजार रिश्वत लेते काबू किया है। एसीबी ने पकड़े गए डाटा एंट्री ऑपरेटर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
वेद प्रकाश ने चार हजार रुपये रिश्वत की डिमांड की
गांव जामनी निवासी भगत सिंह ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि वह जमीन पर लोन लेने चाह रहा था। जिसके लिए उसने तहसील में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर वेदप्रकाश से मिला और रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा। जिसकी एवज में वेद प्रकाश ने चार हजार रुपये रिश्वत की डिमांड की। रिश्वत राशि न दिए जाने पर रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। जिसके चलते उसका कार्य अटक गया।
निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया।
शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो के निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। जिसमें राजपत्रित अधिकारी के तौर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र हुड्डा को शैडो गवाह के साथ नियुक्त किया गया। योजना के अनुसार एसीबी की टीम ने शिकायतकर्ता को 500-500 के आठ नोट राजपत्रित अधिकारी से हस्ताक्षर करवा तथा पाउडर लगा कर थमा दिए।
संपर्क साधने पर डाटा एंट्री ऑपरेटर वेदप्रकाश ने शिकायतकर्ता को पिल्लूखेड़ा तहसील में बुला लिया। रिश्वत राशि दिए जाने के साथ इशारा करने पर एसीबी की टीम ने डाटा एंट्री ऑपरेटर वेद प्रकाश को काबू कर लिया और उसके कब्जे से ली गई रिश्वत राशि को बरामद कर लिया।
आरोपित डाटा एंट्री ऑपरेटर वेद प्रकाश के हाथ धुलवाए जाने पर उनका रंग लाल हो गया। एसीबी की टीम ने डाटा एंट्री ऑपरेटर वेदप्रकाश के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। एंटी करप्शन ब्यूरो के निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि डाटा एंट्री ऑपरेटर को चार हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों की रफ्तार किया गया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Jind News : सीआरएसयू में तीन दिवसीय चित्रकला कार्यशाला आज से शुरू