Jind News : नगूूरां पैक्स में पहुंचा डीएपी खाद, किसानों की लगी लंबी-लंबी लाइने

0
110
DAP fertilizer reached Naguran PACS, long queues of farmers were seen
नगूरां पैक्स में खाद के लिए पहुंचे लोग।
  • नगूरां पैक्स में पहुंचे डीएपी खाद के 15 सौ कट्टे

(Jind News) जींद। नगूरां पैक्स में शनिवार को डीएपी खाद आने की भनक लगते ही आसपास गांव के किसानों की खाद लेने के लिए लंबी-लंबी लाइन लग गई। पैक्स प्रबंधन द्वारा प्रति किसान पांच बैग डीएपी खाद दिया गया। जैसे ही किसानों को शनिवार को नगूरां पैक्स में डीएपी खाद आने की भनक लगी तो आसपास गांव के किसान सुबह से ही लाइनों में लग गए। पैक्स कर्मचारियों को व्यवस्था संभालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

कर्मचारी लाइन के माध्यम से खाद वितरण का आह्वान करते रहे, लेकिन किसानों में एक दूसरे से पहले खाद लेने की होड़ लगी रही और किसान आपस में बहस करते नजर आए। किसान दरिया सिंह, कृष्ण, मनबीर, राममेहर, जोगिंद्र आदि ने बताया कि किसान डीएपी खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन सरकार किसानों को भरपूर मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं करवा रही है।

नगूरां पैक्स में शनिवार को 15 सौ के करीब डीएपी खाद के बैग आने की बात कही जा रही है लेकिन किसानों को भरपूर मात्रा में डीएपी खाद नहीं मिल रहा है। जिसके कारण किसानों को गेंहू की फसल में डालने के लिए खाद की कमी महसूस हो रही है। नगूरां पैक्स के मैनेजर रोहताश ने बताया कि नगूरां पैक्स में 15 सौ बैग डीएपी खाद के पहुंचे हैं। जिसमें किसानों को सही तरीके से वितरण किया जा रहा है। किसानों को खाद के मामले में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Jind News : जमकर हुई आतिशबाजी से जींद की हवा हुई जहरीली