• जींद में नांदेड़ अमृतसर एक्सप्रेस के ठहराव की मांग

(Jind News) जींद। दैनिक रेलयात्री वेलफेयर एसोसिएशन जींद के प्रधान सुरेश पांचाल, सचिव सुरेंद्र कुमार, सुरेंद्र शाहपुर व कैशियर विनोद गर्ग ने राज्य सभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा को मांग पत्र सौंपा। इसमें  ट्रेन नंबर 12421-12422 नांदेड़ अमृतसर एक्सप्रेस के जींद ठहराव की मांग की गई। महम स्थित उनके आवास पर मुलाकात करने के बाद सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जींद से ब्यास व अमृतसर जाने के लिए कोई रेलगाड़ी उपलब्ध नहीं है। रेल नहीं होने के कारण यात्रियों को बहुत परेशानी होती है।

इसके अलावा जींद रेलवे जंक्शन पर एक 24 कोच की नई  वाशिंग लाइन के निर्माण की भी मांग की गई। यहां पर 24 कोच की वाशिंग लाइन होने से जींद शहर को लंबी दूरी की रेल गाड़ियों की सुविधा मिल सकती है। सचिव सुरेंद्र कुमार ने कहा कि सांसद ने मांगों को रेल मंत्री के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया है और उम्मीद है कि जल्द उनकी मांग पूरी होगी।