(Jind News) जींद। गांव डाहौला के ग्रामीण सोमवार को जनस्वासथ्य विभाग के एक्सईएन जगदीप दलाल से मिले और पिछले कई दिनों से चली आ रही पेयजल समस्या से अवगत करवाया। ग्रामीणों का कहना था कि पेयजल सप्लाई ठीक से न आने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जब तक टयूब्वेल नही लगता तब तक प्रतिदिन पानी के छह टैंकर गांव में भिजवाए जाएंगे
शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एक्सईएन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि तीन दिन बाद नया ट्यूबवेल लगवाने का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। जब तक टयूब्वेल नही लगता तब तक प्रतिदिन पानी के छह टैंकर गांव में भिजवाए जाएंगे ताकि पेयजल को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी न हो। गांव डाहौला निवासी जयपाल, जगबीर सिंह, राकेश, रामनिवास, जगबीर, सतबीर, संतोष, राजेश, रिषिपाल ने बताया कि पिछले एक माह से अधिक समय से पेयजल समस्या बनी हुई है।
जिसके चलते ग्रामीणों को पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। गांव में पानी का प्रेशर सही से नही आ पाता। जिसके चलते उनके घरों तक पानी की सप्लाई नही पहुंच पाती। इसलिए यहां नया बोर लगवाया जाए ताकि पर्याप्त मात्रा में पानी आ सके। एक्सईएन जगदीप ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मामला संज्ञान में आया है।
तीन दिन बाद नया ट्यूबवेल लगवाने का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। जब तक टयूब्वेल नही लगता तब तक प्रतिदिन पानी के छह टैंकर गांव में भिजवा दिए जाएंगे। जिस पर ग्रामीण वापस लौट गए।
यह भी पढ़ें : Jind News : पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी : डॉ. रमेश पांचाल