• मटका दौड़ में काकड़ोद की कविता, बुजुर्ग दौड़ में सतपाल रहा प्रथम

(Jind News) जींद। लड़कियों की तृतीय नेशनल स्टाईल कबड्डी प्रतियोगिता काकड़ोद गांव में आयोजित हुई। उद्घाटनकर्ता के तौर पर  प्रो.कबड्डी कोच हरियाणा यशवंत सिंह, मनप्रीत पहुंचे। सरपंच अशोक कुमार ने अध्यक्षता की। फाइनल मुकाबले में डाहर (पानीपत) की टीम गुलिया (कैथल) को 35-15 से हरा कर चैंपियन बनी। तीसरा स्थान संयुक्त रूप से काकड़ोद एवं राजस्थान के सेरड़ा की टीम रही। विजेता को 20 हजार, द्वितीय को 16 हजार एवं तृतीय स्थान पर रही टीमों को 6600-6600 रुपये देकर सम्मानित किया।

बुजुर्गों की रेस में काकड़ोद गांव का सतपाल प्रथम स्थान पर रहा

मटका दौड़ में काकड़ोद गांव की कविता पत्नी नरेंद्र प्रथम रही। द्वितीय स्थान पर काकड़ोद गांव की सुदेश रही। बुजुर्गों की रेस में काकड़ोद गांव का सतपाल प्रथम स्थान पर रहा। विजेता को हुक्का पुरस्कार के रूप में दिया गया। द्वितीय स्थान पर रहे सूबे सिंह रहे।  यशवंत सिंह ने कहा कि कबड्डी ग्रामीण अंचल का परंपरागत खेल माना जाता है। इस खेल में बेटियों की रूचि बढ़ रही है जो भविष्य के लिए अच्छे संकेत है।

अभिभावकों को चाहिए कि वो बेटियों को भी बेटों की तरह शिक्षा के साथ.साथ खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें। ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।

ग्राम स्तर पर खिलाडिय़ों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से आगे आने के अवसर मिलते है। इस मौके पर अकादमी कोच मंजीत सिंह, संजय फौजी, कैप्टन बलवान श्योकंद, संजय फौजी, विशाल लाठर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : शराब से भरा केंटर काबू, 560 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद