Jind News : सीएनजी से लोड कैंटर में सिलेंडर रिसाव, चालक की सूझबूझ से हादसा टला

0
112
Jind News : सीएनजी से लोड कैंटर में सिलेंडर रिसाव, चालक की सूझबूझ से हादसा टला
कैंटर में मौजूद गैस सिलेंडर।
  • जींद-सफीदों मार्ग रूके वाहन, वाहनों की लगी लाइन
  • केंटर के सुरक्षित हटाने के बाद अमले ने ली राहत की सांस

(Jind News)जींद। जींद-सफीदों मार्ग पर गांव निर्जन के निकट वीरवार को उस समय हडकंप मच गया जब सीएनजी गैस से भरे के ंटर से सिलेंडर में रिसाव होने लगा। चालक ने सूझबूझ से काम लिया और रिसाव को रोकने का काम किया। इस दौरान अहतियात के तौर पर मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों को रूकवाया गया।

सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड के साथ अमला मौके पर पहुंचा। गैस सिलेंडर के खाली होने पर कैंटर को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। जिसके बाद ही यातायात व्यवस्था बहाल हो पाई। कंैटर में 50 के लगभग सीएनजी गैस सिलेंडर फिट थे।

चालक को कैंटर से गैस की दुर्गंध आई

गांव खापड़ निवासी प्रदीप वीरवार को सफीदों के निकट गांव जयपुर से कैंटर में फिट सीएनजी सिलेंडरों को ऑनलाइन रिफल करवा कर नरवाना जा रहा था। गांव निर्जन के निकट चालक को कैंटर से गैस की दुर्गंध आई। जिस पर उसने गाड़ी को मार्ग पर रोक दिया। जिस पर उसने कैंटर के ऊपर चढ़ कर देखा तो सिलेंडर का पाईप निकला हुआ था। जिस पर उसने जींद-सफीदों मार्ग पर आ जा रहे वाहनों को इशारा कर दूर रहने के लिए कहा।

जिसके चलते मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। चालक ने एक गैस सिलेंडर को खाली होने दिया। फिर अस्थायी तौर प्रबंध कर रिसाव को रोका। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी तथा अमला मौके पर पहुंच गया और गैस रिसाव रूकने के बाद कैंटर को गंतव्य की तरफ रवाना किया। कंैटर के सुरक्षित निकल जाने पर वहां पहुंचे अमले ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें : Passport Rule Update : क्या है पासपोर्ट से जुड़े नए नियम , सरकार द्वारा किया गया संसोधन