• छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी कला से मोहा सबका मन

(Jind News) जींद। इंडस पब्लिक स्कूल (जूनियर विंग) में कक्षा एलकेजी के विद्यार्थियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि साइकलोजिस्ट एवं चाइल्ड काउंसलर नरेश जागलान, निदेशिका रचना श्योराण,  प्राचार्या अरुणा शर्मा और उप प्राचार्य प्रवीण कुमार ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों के साथ-साथ उनके दादा-दादी व नाना-नानी ने आकर बच्चों को मुस्कान और उत्साह से भर दिया।

कार्यक्रम का आगाज शंकर जी के डमरू के सुरों के साथ किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने आए हुए दादा-दादी और नाना-नानी के लिए विशेष प्रस्तुतियां देते हुए अपने बुजुर्गों के प्रति आभार व्यक्त किया। बच्चों ने आज के इस आधुनिक युग में हेल्दी फूड को महत्व देते हुए बहुत ही प्यारी स्किट प्रस्तुत की। जिससे वहां पर उपस्थित अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए भी विभिन्न गेम्स का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या अरुणा शर्मा ने कहा कि बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए स्कूल के साथ-साथ अभिभावकों को भी आदर्श बन कर बच्चों का मार्गदर्शन करना चाहिए। जिससे वे संस्कारी बन सकें। मुख्यअतिथि नरेश जागलान ने पेरेंट्स को ऐसे सूत्र बताए जिनके जरिये परिवार में रह कर बच्चों को वे संस्कार दिए जा सकते हैं, जो समाज के निर्माण में सहायक सिद्ध होते हैं।

अंत में मुख्यध्यापिका गुरमीत कौर ने बच्चों की सराहना करते हुए उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी व निमंत्रित प्राधिकारियों और सभी अभिभावकों को उनकी उपस्थिति व उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया। मुख्यध्यापिका गुरमीत कौर ने कहा कि बच्चों को इस तरह के कार्यक्रमों के लिए हमेशा उत्साहित किया जाता है ताकि स्टेज को लेकर बच्चों का भय बचपन से ही दूर हो और वो भविष्य में खुल कर स्टेज पर अपनी प्रस्तुतियां दे सकें।

 

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : समाधान शिविरों में आमजन की शिकायतों किया जाता है शीघ्र समाधान