Jind News : इंडस जूनियर विंग में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

0
44
Jind News : इंडस जूनियर विंग में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हुए बच्चे।
  • छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्र्रस्तुतियों से मोहा मन

(Jind News) जींद। इंडस पब्लिक स्कूल जूनियर विंग जींद में कक्षा द्वितीय के विद्यार्थियों ने  सांस्कृतिक कार्यक्रम में भव्य प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से हुई। निदेशक सुभाष श्योराण, निदेशिका रचना श्योराण,  प्राचार्या अरुणा शर्मा, मुख्यअतिथि डा. बनिश गर्ग, विशेष अतिथि सीजेएम मोनिका, लॉ ऑफिसर पवन कुमार, इंडस ग्रुप कोऑर्डिनेटर प्रवीण परूथी,   उपप्राचार्य प्रवीण कुमार और अभिभावकगण मौजूद रहे।

तकनीकी और वैज्ञानिक विकास को प्रस्तुत किया गया

कार्यक्रम अतुल्य भारत में प्राचीन भारतीय इतिहास से लेकर आज के तकनीकी और वैज्ञानिक विकास को प्रस्तुत किया गया। मुख्यअतिथि डा. बनिश गर्ग ने अपने भाषण में कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अभिभावकों को बच्चों की सेहत को लेकर बहुमूल्य सुझाव दिए।

निदेशक सुभाष श्योराण ने सभी विद्यार्थियों की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के साथ-साथ इतिहास और संस्कृति को समझने में सहायक होते हैं।

प्राचार्या अरुणा शर्मा ने बताया कि आज के युग में हमें अपने बच्चों को समय देना चाहिए और बच्चों को नैतिक मूल्यों के बारे में सिखाना चाहिए। अंत में गुरमीत कौर ने निमंत्रित प्राधिकारियों और सभी अभिभावकों को उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद किया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

यह भी पढ़ें : Jind News : नप चुनाव को लेकर पीठासीन अधिकारी एवं पोलिंग पार्टियों की हुई रिहर्सल