- कुलसचिव के आश्वासन और तुरंत प्रभाव से सीटों में बढ़ोत्तरी होने पर बनी सहमति
- फीस भरने के बाद भी लाइब्रेरी में नहीं मिल रही सीटें, विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
(Jind News) जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को पढऩे के लिए लाइब्रेरी में फीस भरने के बाद भी सीट नही मिल रही है। जिसके बाद विद्यार्थियों ने एकत्रित होकर किसान छात्र एकता संगठन के सानिध्य में बच्चों ने लाइब्रेरी के बाहर धरना दिया।
प्रत्येक विद्यार्थी 200 रुपये लाइब्रेरी फीस दी है लेकिन लाइब्रेरी में बैठने के लिए सीट नहीं
धरने का नेतृत्व बीकॉम के 16 वर्षीय छात्र नवरत्न और राजनीति विज्ञान की छात्रा खुशी ने किया। खुशी ने कहा कि विश्वविद्यालय में छह हजार छात्र व छात्राएं हैं। जिन्होंने प्रत्येक विद्यार्थी 200 रुपये लाइब्रेरी फीस दी है लेकिन लाइब्रेरी में बैठने के लिए सीट नहीं है। एक सप्ताह पहले कुलपति को भी अवगत करवा गया था लेकिन समाधान की तरफ बात नही बढ़ाई गई। जिसके चलते वीरवार को सभी विद्यार्थियों ने ने मिलकर लाइब्रेरी के बाहर धरना दिया।
नवरत्न ने बताया कि ग्रामीण आंचल से आने वाली बहनों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि ग्रामीण आंचल में सुविधाओं की कमी है। जिसके चलते वो विश्वविद्यालय में पहुंचने पर अगर पांच मिनट भी लेट हो जाते तो उनको सीट नहीं मिलती है। सबसे ज़्यादा समस्या का सामना उनको करना पड़ता था।
सभी छात्र व छात्राओं ने मिलकर लाइब्रेरी के बाहर नारेबाजी की। प्रदेश अध्यक्ष सुमित लाठर ने कहा कि किसी भी छात्र या छात्रा को कोई परेशानी आएगी तो उसको तुरंत मौके पर समाधान करवाया जाएगा। सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष डा. अनिल ने बच्चों को समझाने का प्रयास किया लेकिन विद्यार्थी नही माने। बाद में कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन ने इस फैसले पर सहमति बनवाई कि शुक्रवार को ही लाइब्रेरी में सीट बढ़ा दी जाएगी। इस दौरान अभिषेक जुलाना, ज्योति, अंजू, बंटी, मोहित, राकेश, रणवीर, मनदीप, लाडी, अमन आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Bhiwani News : भिवानी जिला के नंदगांव में पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहनलाल यादव