Jind News : सावन माह के तीसरे सोमवार को भी श्रद्धालुओं की शिवालयों में उमड़ी भीड़

0
58
Crowds of devotees gathered in Shiva temples even on the third Monday of the month of Sawan
सावन माह में जयंति देवी मंदिर में भगवान शिव की पूजा करते हुए श्रद्धालु।
  • रक्षा बंधन पर्व 19 अगस्त को समाप्त होगा सावन माह : नवीन शास्त्री

(Jind News) जींद। सावन माह के तीसरे सोमवार को भी अल सुबह ही श्रद्धालु शहर के ऐतिहासिक जयंती देवी मंदिर, प्राचीन भूतेश्वर मंदिर, हरि कैलाश मंदिर, बनखंड महादेव मंदिर, ठिठारी महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पहुंचे और जल से भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। शिवभक्तों को सावन माह अधिक प्रिय है। जिसके चलते जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की सुबह से ही मंदिरों के बाहर लाइनें भी लगी। इसके लिए मंदिर प्रशासन द्वारा पहले ही तैयारी की गई थी। पूरा दिन बम-बम भोले के जयकारों से मंदिर परिसर गंूजते रहे।

इस बार सावन के महीने में पांच सोमवार शिवभक्तों को मिले

जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि सावन माह भगवान शिव का अतिप्रिय माह है। यह माह भगवान शिव की उपासना का माह होता है। ऐसी मान्यता है कि सावन सोमवार व्रतों को रखने से सभी तरह की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। मंदिर में सुबह से ही शिव भक्त आ जाते हैं। शिवभक्तों के लिए इस बार सावन माह बेहद खास भी है। क्योंकि कई वर्षों बाद ऐसा हो रहा कि सावन माह की शुरूआत 22 जुलाई सोमवार से हुई और इसका समापन भी सोमवार 19 अगस्त को ही होगा। उसी दिन रक्षाबंधन का पर्व भी होगा। इस बार सावन के महीने में पांच सोमवार शिवभक्तों को मिले हैं। पिछले वर्ष अधिकमास होने की वजह से सावन तकरीबन दो माह का रहा। तब सावन के आठ सोमवार आए लेकिन इस बार कुल पांच सोमवार शिव भक्तों को मिलेंगे। सावन का महीना पूरे 29 दिनों का है।

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News : एड्स कंट्रोल कर्मियों की हडताल पांचवें दिन भी जारी

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : संदिग्ध परिस्थितियों में सात बकरियां मिली मृत, सरकार से मुआवजे की गुहार

यह भी पढ़ें: Sirsa News : प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर : ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह