• मेले में श्रद्धालुओं ने की खरीददारी, मंदिर परिसर में आयोजित जागरण में झूमे श्रद्धालु

(Jind News) जींद। चैत्र नवरात्र की सप्तमी के मौकेपर शुक्रवार को जयंती देवी मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां कात्यायनी, भगवती की पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी। जयंती देवी मंदिर में मां भगवती के दर्शन करने के लिए पूरे दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वीरवार की रात मंदिर परिसर में मां भगवती का जागरण भी किया गया। जिसमें गायकों ने मां भगवती का गुणगान करके श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। इसके बाद शुक्रवार को अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई थी।

मेले का भी आयोजन किया गया

दिन निकलते-निकलते मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जमा हो गए तथा चारों तरफ मां भगवती के जयकारें गूंजने लगे। यह क्रम देर रात तक जारी रहा। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण मंदिर के सामने कई बार जाम की स्थित बन गई। इस मौके पर मेले का भी आयोजन किया गया। जिसमें कई लोगों ने दुकानें लगाई थी। इन दुकानों पर महिलाओं तथा बच्चों ने जम कर खरीददारी की। श्रद्धालुओं को मां भगवती के दर्शन के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ा। देवी के दर्शन के लिए दूरदराज से महिलाओं की टोलियां भजन गाते हुए दर्शन के लिए आए।

देश-प्रदेश भर से श्रद्धालु

मां भगवती के दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस तथा मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारियों को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी। महाभारतकालीन जयंती देवी मंदिर में नवरात्रों की सप्तमी पर लगे मेले में दिनभर भंडारा चला।

श्रद्धालओं को साबूदाने की खीर, हलवा और छौले का प्रसाद परोसा गया। मंदिर में नवरात्रों के दिनों के दौरान लगने वाले इस मेले में जींद ही नहीं, देश-प्रदेश भर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दिन मंदिर में मां की अर्चना का खास महत्व होने के कारण ही लाखों श्रद्धालु उमड़ते हैं।

यह भी पढ़ें : IDBI Bank : IDBI बैंक द्वारा बढ़ाई गयी ‘उत्सव FD’ की समय सीमा IDBI बैंक द्वारा बढ़ाई गयी ‘उत्सव FD’ की समय सीमा , देखे अपडेट