- गऊसेवा व धर्म रक्षा करने वाले को ही चुनाव लडऩे का अधिकार हो
(Jind News) जींद। गौसेवकों की बैठक का आयोजन गऊ सेवा दल हरियाणा के प्रदेश संयोजक अतुल चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मौजूद गऊ सेवकों व धर्मप्रेमियों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गाय पूरे विश्व की माता है, इनकी पूजा व संरक्षण हर एक व्यक्ति का परमकर्तव्य है। गाय पूरे विश्व का पोषण करती है। गाय में 33 कोटि देवी देवता वास करते हैं। वैज्ञानिकों द्वारा भी गाय का दूध ही सबसे पौष्टिक व उच्च गुणवत्ता का माना जाता है। जोकि सनातन धर्म में हजारों वर्ष पहले ही बता दिया गया था।
गऊसेवा व धर्म रक्षा करने वाले को ही चुनाव लडऩे का अधिकार हो : अतुल चौहान
पहले खेती बैलों से ही होती थी और खेतों में गाय के गोबर का उपयोग होता था। जिससे भूमि उपजाऊ होती थी। जिसके कारण ही गाय व बैल को पूजनीय माना जाता है। आज के समय गऊ सेवा दल से जुड़ कर हजारों की संख्या में गऊसेवक गऊमाता की दिन रात सेवा कर रहे हैं तथा हर रोज सड़क पर घायल होने वाले गौवंश का इलाज निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं।
गऊ सेवक हर रोज अपनी जान पर खेल कर संैकड़ों गायों को गौतस्करों से छुड़वा रहे हैं। अतुल चौहान ने मांग कि की गऊसेवा व धर्म रक्षा करने वाले को ही चुनाव लडऩे का अधिकार हो, जिससे राष्ट्र विश्वगुरु बन सके। अतुल चौहान ने कहा कि डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा ने कुछ दिन पहले एक जनसभा में कहा था कि हरियाणा में गाय को राज्यमाता का दर्जा दिया जाए। जिससे गऊमाता का और अच्छे से संरक्षण एवं संवर्धन हो सके।
एक उच्च पद पर बैठ गऊ माता के प्रति इतनी श्रद्धा रखना वास्तव में प्रशंसनीय है। पूरे हरियाणा में किसी ने इस तरह की मांग नहीं रखी है। जल्द ही डिप्टी स्पीकर को हरियाणा के गऊभक्तों की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन