• पांच डीएसपी सहित 850 पुलिस कर्मचारी रहेंगे तैनात
  • मतगणना के मध्यनजर लगाए 19 पुलिस नाके
  • सिविल ड्रेस में कर्मी शरारती तत्वों पर रखेंगे नजर

(Jind News) जींद। जिले के अर्जुन स्टेडियम, हिंदू कन्या महाविद्यालय व प्रिदयदर्शनी इंदिरा गांधी महाविद्यालय में मतों की गणना का कार्य होना है। ऐसे में तीनों ही स्थानों पर मतगणना केंद्रों के अंदर तथा बाहर मतगणना के दौरान मंगलवार को सुरक्षा के बेहद कड़े पुख्ता किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मतगणना केंद्र अुर्जन स्टेडियम की तरफ आने वाले रास्तों पर नाकाबंदी की गई है। वहीं गोहाना रोड पर भी विशेष नाकाबंदी की गई है। मतगणना केंद्रों के चारों तरफ कुल 19 पुलिस नाके लगाए गए हैं।

मतगणना स्थल के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। थ्री लेयर सुरक्षा, पांच डीएसपी सहित 850 पुलिस कर्मचारी मतगणना केंद्रों के पास तैनात रहेंगे। ऐसे में जनता से अपील की गई है कि घरों में रह कर टीवी पर ही मतगणना के परिणाम देखें। मतगणना स्थल के अंदर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कोई धातु की वस्तुए पैन व पैंसिल लेकर जाने पर रोक रहेगी। वहीं चुनाव से जुड़े लोगों के वाहनों के पाॢकंग की अस्थायी तौर पर व्यवस्था भी की गई है। मतगणना के दौरान मंगलवार को अर्जुन स्टेडियम की तरफ आने वाले मार्ग सफीदों गेट, बाल भवन रोड, कुंदन सिनेमा, रानी तालाब की तरफ से, एसडी स्कूल की और से स्टेडियम की तरफ विशेष नाकाबंदी रहेगी। आसपास के दुकानदारों से भी कहा गया है कि वे मतगणना के दौरान अपने वाहनों को न लेकर आएं और अपनी दुकान भी बंद रखें।

अर्जुन स्टेडियम पर तैनात रहेंगे सबसे ज्यादा पुलिस कर्मी

अर्जुन स्टेडियम में जींद के अलावा सफीदों व जुलाना विधानसभा के मतों की गणना होगी। उचाना विधानसभा हॉट होने के चलते अतिरिक्त सर्तकता भी बरती जा रही है। उचाना विस के मतों की गणना प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महाविद्यालय में होगी। इसी तरह नरवाना विस के मतों की गणना हिंदू कन्या महाविद्यालय में होगी। मतगणना के दौरान हालांकि स्टेडियम के अंदर केवल अथोराइज लोगों को ही जाने दिया जाएगा। यह भी तय है कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के समर्थक भी मतगणना केंद्रों के बाहर अच्छी खासी संख्या में जमा होंगे। परिणाम घोषित होने के बाद किसी प्रकार का हुल्लड़ न हो और कानून व्यवस्था न बिगड़े, जिसके चलते अर्जुन स्टेडियम की सुरक्षा को बेहद कड़ा किया गया है।

वैकल्पिक रास्तों से निकलेंगी बसें

मतगणना के दौरान अर्जुन स्टेडियम के निकट से सरकारी तथा परिवहन समिति की बसें नहीं निकाली जाएंगी। पंजाब, हिसार, बरवाला, कैथल, करनाल जाने वाली बसें स्टेडियम के साथ से होकर गुजरती है। मतगणना के दौरान वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करते हुए बसों को बस अड्डा पर ले जाया जाए और वहीं से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जाए। ताकि मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था बनी रहे।

मतगणना केंद्रों पर पर पैदल गश्त पार्टियां भी करेंगी गश्त

मतगणना केंद्रों पर पर पैदल गश्त पार्टियां की भी नियुक्ति की गई है। इसके साथ सुरक्षा के लिए सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। जो शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि मतगणना केंद्रों पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कोई धातु की वस्तु, पेन, पेंसिल आदि ले जाने की मनाही है। बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर पांच डीएसपी सहित 800 पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे व मतदान केंद्रों के आसपास 19 स्थानों पर पुलिस के नाके लगाए गए हैं।

एसपी ने किया मतगणना केंद्रों का दौरा, थ्रीलेयर सुरक्षा रहेगी तैनात : सुमित कुमार

एसपी सुमित कुमार ने मंगलवार को मतगणना स्थल का दौरा करते हुए बताया कि इलेक्शन कमीशन ऑफ  इंडिया के गाइडलाइन के अनुसार मतगणना केंद्रों पर चाक चोबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। जींद जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन मतगणना स्थल बनाए गए हैं। जिनमें तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था तैनात होगी। पहली लेयर में केंद्रीय पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है जो ईवीएम के करीब रहेंगे। मतगणना केंद्र की दूसरी लेयर में हरियाणा सशस्त्र पुलिसबल को तैनात किया गया है व तीसरी लेयर में जिला पुलिस की टीमें लगाई गई हैं जो मतगणना केंद्र के बाहर मुख्य गेट व दीवार के पास सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखेंगे।

सभी मतगणना केंद्रों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं जहां पर चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए स्ट्रांग रूम से भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे मतदान केंद्रों में भीड़ एकत्रित करने की बजाए अपने घरों में रह कर टीवी के माध्यम से मतगणना की रिपोर्ट देख सकते हैं। मतगणना केंद्रों पर सिर्फ  एजेंटो का ही प्रवेश करवाया जाएगा। एजेंटों के अलावा किसी के भी मतगणना केंद्रों में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा व ना ही बाहर खड़ा रहने दिया जाएगा। मतगणना केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 से लागू की गई है। पैरामिल्ट्री फोर्स के अलावा हरियाणा पुलिस के जवान और अधिकारी मतगणना केंद्रों के अंदर और बाहर तैनात किए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : मतगणना को लेकर अकाउंट टीमों की हुई रिहर्सल