Jind News : मतों की गणना करना अपने आप में एक गर्व की बात : मनीष फौगाट

0
108
Counting of votes is a matter of pride in itself: Manish Phogat
ट्रेनिंग देते हुए एसडीएम।
  • वोटों की गिनती का कार्य पूरी सजगता व सावधानीपूर्वक करेंं, मतगणना कार्य की होगी वीडियोग्राफी
  • सीएमआरएसयू में एसडीएम ने काउंटिंग टीमों को दिया दूसरे चरण का प्रशिक्षण

(Jind News) जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार दून, दलजीत सिंह की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में काउंटिंग टीमों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया गया। सफीदों के एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने काउंटिंग टीमों को जरूरी जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव में वोटों की गणना करना भी गर्व की बात है।

वोटों की गिनती का कार्य पूरी सजगता व सावधानीपूर्वक करें। वोटों की गिनती कार्य में अलग-अलग टीमों के अलावा माईक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। मतगणना को लेकर जुलाना विधान सभा क्षेत्र मे 14 टेबल, जींद व सफीदों विधान सभा क्षेत्र मे 14-14 टेबल और उचाना व नरवाना विधान सभा क्षेत्र मे 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। इसके अलावा एक टेबल एआरओ व तीन टेबलें रिजर्व रखी गई हैं।

दूसरे रेंडेमाइजेशन के तहत सोमवार को मतगणना कर्मियों को विधानसभा क्षेत्र अलॉट हो चुके हैं लेकिन अंतिम रेंडेमाईजेशन सोमवार को देर रात या मतगणना वाले दिन सुबह पांच बजे होगी। जिसके बाद ही उनको पता चलेगा उनको कौन सी टेबल पर बैठ कर वोटों की गिनती करनी है। सभी मतगणना कर्मी अपना पहचान पत्र साथ लेकर जरूर जाएं। बिना पहचान पत्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।

ईवीएम की पूरी जानकारी लें कर्मी

उन्होंने कहा कि जिस किस कर्मी को ईवीएम द्वारा की जाने वाली मतों की गणना की जानकारी नही है तो अभी से अच्छी तरह समझ लें। तकनीकी तौर पर प्रशिक्षित होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य पूरी तरह से शांत स्वभाव के साथ करना है। मतगणना कार्य दक्ष एवं निपुण कर्मियों को ही सौंपा गया है। वोटों की गणना करना अपने आप में एक गर्व की बात है। मतगणना कार्य सावधानी से करें। किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरतें। मतगणना के दौरान माईक्रो ऑब्जर्वरों को भी तैनात किया गया है।

मतगणना केंद्रों में ईवीएम मास्टर ट्रेनर भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि वे चार जून को सुबह छह बजे मतगणना केंद्रों पर पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मतगणतना कर्मी सहित कोई भी व्यक्ति अपने साथ मतगणना केंद्रों में मोबाइल या अन्य कोई भी इलैक्ट्रोनिक्स डिवाईस लेकर नहीं जा सकता है। इस दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना कर्मी मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : काउंटिंग टीमों को सुबह पांच बजे किया जाएगा टेबल अलॉट