- जुलाना के राजकीय महाविद्यालय में सुबह आठ बजे शुरू होगी मतगणना
- मतगणना को पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने को लेकर काउंटिंग टीमों का हुआ रेंडमाइजेशन
(Jind News) जींद। नगर पालिका सफीदों के वार्ड नम्बर 14 के उप चुनाव व नगर पालिका जुलाना के चुनाव संपन्न होने के पश्चात अब जिला प्रशासन द्वारा 12 मार्च हो आयोजित होने वाली मतगणना की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सफीदों के वार्ड नंबर 14 व नगर पालिका जुलाना की मतगणना को पारदर्शी, निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए काउंटिंग टीमों का रेंडमाइजेशन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा की अध्यक्षता में प्रथम तल कॉन्फ्रेंस हॉल में रेडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई।
सफीदों में मतगणना के लिए एक टेबल तो जुलाना में लगेंगी 14 टेबल
नगर पालिका सफीदों वार्ड नम्बर 14 की मतगणना के लिए एक टेबल लगाई गई हैं और जुलाना नगर पालिका की मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। जुलाना नगर पालिका की मतगणना दो राउंड में पूरी कर ली जाएगी। जुलाना नगर पालिका की मतगणना जुलाना के राजकीय महाविद्यालय में करवाई जाएगी।
नगर पालिका सफीदों के वार्ड नंबर 14 के उपचुनाव की मतगणना राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों में करवाई जाएगी। 12 मार्च को मतगणना सुबह आठ बजे शुरू कर दी जाएगी और एक टेबल आरओ के लिए लगाई गई हैं।
मतगणना केंद्र में करना होगा हिदायतों का पालन
सभी पार्टियों के एंजेटों को निर्देश देते हुए कहा कि वे मतगणना के दिन मतगणना केंद्रों के अंदर मोबाइल, घड़ी, बैल्ट व पैन लेकर प्रवेश नही होगा। इसके साथ ही काउंटिंग टीमें भी मतगणना के कार्य को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्ष तरीके से करेंगे। किसी काउंटिंग टीम को मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो वे तुरंत संबंधित आरओ को सूचित करेंगे।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक सामान्य कमलेश कुमार भादो, जुलाना के एसडीएम होशियार सिंह, सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, डीआईओ सुषमा देशवाल, चुनाव सलाहकार कृष्ण नागपाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : जींद में आईआईटी लाने का प्रयास तेज, सीएम से की मांग : डॉ. मिड्ढा