Jind News : नगर पालिका जुलाना की मतगणना आज

0
73
Jind News : नगर पालिका जुलाना की मतगणना आज
जुलाना नगर पालिका।
  • सफीदों में मतगणना के लिए एक तो जुालना में लगेंगी 14 टेबल
  • जुलाना नगर पालिका की मतगणना दो राउंड में होगी पूरी

(Jind News) जींद। नगर पालिका सफीदों के वार्ड नंबर 14 के उप चुनाव व नगर पालिका जुलाना के चुनाव संपन्न होने के पश्चात अब जिला प्रशासन द्वारा 12 मार्च मंगलवार को मतगणना करवाएगा। सफीदों के वार्ड नंबर 14 व नगर पालिका जुलाना की मतगणना को पारदर्शी, निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए काउंटिंग टीमों का रेंडमाइजेशन किया जा चुका है।

सफीदों में मतगणना के लिए एक तो जुालना में लगेंगी 14 टेबल

नगर पालिका सफीदों वार्ड नंबर 14 की मतगणना के लिए एक टेबल लगाई गई हैं और जुलाना नगर पालिका की मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। जुलाना नगर पालिका की मतगणना दो राउंड में पूरी कर ली जाएगी। जुलाना नगर पालिका की मतगणना जुलाना के राजकीय महाविद्यालय में करवाई जाएगी।

नगर पालिका सफीदों के वार्ड नंबर 14 के उपचुनाव की मतगणना राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों में करवाई जाएगी। 12 मार्च को मतगणना सुबह आठ बजे शुरू कर दी जाएगी और एक टेबल आरओ के लिए लगाई गई हैं।

मतगणना केंद्र में करना होगा हिदायतों का पालन

सभी पार्टियों के एंजेटों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मतगणना के दिन मतगणना केंद्रों के अंदर मोबाइल, घड़ी, बैल्ट व पैन लेकर प्रवेश नही होगा। इसके साथ ही काउंटिंग टीमें भी मतगणना के कार्य को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्ष तरीके से करेंगे। किसी काउंटिंग टीम को मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो वे तुरंत संबंधित आरओ को सूचित करेंगे।

यह भी पढ़ें : Jind News : सीआरएसयू में दूसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले