- नही काटने होंगे अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर
- नो ड्यूज नगरपालिका कार्यालय में ही मिलेंगे
(Jind News) जींद। जुलाना नगरपालिका के चुनाव की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी सामने आई है। उम्मीदवारों को अब नो ड्यूज के लिए कार्यालयों के चक्कर नही काटने पड़ेंगे। जुलाना उपमंडल के एसडीएम होशियार सिंह ने बताया कि उपायुक्त के आदेशानुसार सभी विभागों के नो ड्यूज नगरपालिका कार्यालय में ही मिलेंगे। इसके लिए विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि उम्मीदवारों को कई जगह कार्यालयों के चक्कर काटने से छुटकारा मिल सके।
इसके लिए कॉओपरेटिव बैंक, लैंड मोरगेज बैंक, बिजली और नगरपालिका से नो ड्यूज के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उम्मीदवारों को नपा कार्यालय में ही सभी नो ड्यूज मिल सकेंगे।
नामंकन के पहले दिन नही पहुंचा कोई भी उम्मीदवार, इंतजार करते रहे अधिकारी
जुलाना के तहसील कार्यालय में नामांकन के लिए केंद्र बनाया गया है। नामांकन के पहले दिन कोई भी उम्मीदवार नामांकन के लिए नही पहुंचा। 11 से तीन बजे तक केंद्र पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी इंतजार ही करते नजर आए। एसडीएम और रिटर्निंग अधिकारी होशियार सिंह ने बताया कि नामांकन के पहले दिन कोई भी उम्मीदवार नही पहुंचा।
12 और 16 फरवरी को अवकाश होने के कारण नामांकन नही होगा बाकि दिनों नियमित रूप से नामांकन दाखिल होंगे। 11 से लेकर 17 फरवरी तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे।
14 वार्डों के 13663 मतदाता चुनेंगे शहर की सरकार
नगर पालिका में पहली बार 13 की जगह 14 वार्डों के पार्षदों और चेयरमैन का चुनाव होगा। 14 वार्डों में 7265 पुरूष और 6398 महिला मतदाता अपने पार्षद और चेयरमैन का चुनाव करेंगे।
भाजपा की टिकट पर चेयरमैन उम्मीदवारों की नजर
जुलाना नगरपालिका से चेयरमैन पद के चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों के नाम भाजप के पदाधिकारियों को भेजे गए हैं। जुलाना शहर में लोकसभा और विधानसभा में हुई जीत को देखते हुए भाजपा की टिकट पाने वालों की लंबी लिस्ट है।
यह भी पढ़ें : Jind News : जयंती देवी मंदिर में हुआ 15000 से अधिक कन्याओं का पूजन