(Jind News) जींद। इन दिनों मंडी में कपास, धान 1509 की आवक शुरू हो चुकी है। धान 1509 के जो भाव किसानों को प्राइवेट बोली पर मिल रहे हंै वो बीते साल से कम है तो कपास के भाव बीते साल से अधिक किसानों को मिल रहे है। कुछ दिनों धान 1509 के भाव में तेजी है। किसानों को उम्मीद है कि बीते साल जो भाव मिल रहे थे वो इस बार मिलेंगे। मार्केट कमेटी में दर्ज आंकड़ों के अनुसार अब तक 7271 क्विंटल कपास की खरीद हो चुकी है।
इन दिनों 7900 रुपये प्रति क्विंटल तक के भाव मिल रहे है तो बीते साल 7100 से 7200 रुपये प्रति क्विंटल तक के भाव मिल रहे थे। इस साल 700 रुपये प्रति क्विंटल के भाव अधिक मिल रहे है। आने वाले दिनों में भाव बढऩे की उम्मीद किसानों को है। धान 1509 अब तक 27383 क्विंटल मंडी आ चुकी है। इस साल भाव 2800 से 3100 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहे है। बीते साल इन दिनों भाव 3500 से 3700 रुपये प्रति क्विंटल तक मिल रहे थे। इस साल भाव 500 रुपये से 600 रुपये प्रति क्विंटल कम मिल रहे है।
किसान सुलतान, बिजेंद्र, राजू ने कहा कि कपास के भाव बीते साल से अधिक है तो धान 1509 के भाव जरूर बीते साल से कम किसानों को मिल रहे हैं। इस बार किसानों को भाव कम मिलने से नुकसान है। फसल के अनकुल मौसम नहीं रहने से किसानों को बार-बार धान की रोपाई करनी पड़ी। किसानों को अब भाव बढऩे से उम्मीद है। कपास के भाव जरूर बीते साल से अधिक मिल रहे है। मार्केट कमेटी सचिव संदीप कासनिया ने कहा कि कपास के भाव बीते साल से अधिक तो धान 1509 के बीते साल से कम इन दिनों मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Jind News : 13 हजार से अधिक मंडी पहुंच चुकी है पीआर धान
बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी बरामद Delhi News Update (आज समाज), नई…
कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…