Jind News : नागरिक अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला के शरीर में छोड़ी रूई

0
134
Jind News : नागरिक अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला के शरीर में छोड़ी रूई
नागरिक अस्पताल का प्रसूति वार्ड, जहां महिला ने दिया बच्ची को जन्म।
  • शरीर में फैला इंफेक्शन, चार दिन नागरिक अस्पताल में होना पड़ा दोबारा भर्ती
  • नागरिक अस्पताल में प्रसूति वार्ड में लापरवाही के आरोप
  • सिविल सर्जन ने नागरिक अस्पताल के एमएस को दिए जांच के आदेश

Jind News | जींद। नागरिक अस्पताल स्थितप्रसूति वार्ड में डिलीवरी के बाद एक महिला के गुप्तांग में रूई छोड़ दी गई। तीन दिन बाद महिला को तेज दर्द हुआ तो उसे फिर से उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया। जहां यह रुई निकाली गई। महिला के पति ने इसकी शिकायत सिविल सर्जन को दी है। सीएमओ ने भी शिकायत मिलते ही जांच के आदेश दे दिए हैं।

सदर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक गांव निवासी युवक ने सीएमओ डा. गोपाल गोयल को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर गत 21 अक्टूबर को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 22 अक्टूबर को उसकी पत्नी को नॉर्मल डिलीवरी हुई और बच्ची को जन्म दिया।

अस्पताल प्रशासन के नियमानुसार दो दिन बाद उसकी पत्नी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। घर जाने के बाद उसकी पत्नी को दर्द होने लगा। परिजनों ने प्रसव के बाद के दर्द होने की बात कहते हुए उसकी सेवा की। घर पर दवाइयां दी लेकिन उसे आराम नहीं हुआ। महिला को अहसास हुआ कि उसके शरीर से कुछ रुई जैसा बाहर निकल रहा है।

जिसके बाद परिजन उसे दोबारा नागरिक अस्पताल में लेकर आए। यहां महिला की दोबारा सफाई की गई और उसके पेट से रुई निकली गई। यहां चिकित्सकों की लापरवाही की शिकायत पति ने सीएमओ डा. गोपाल गोयल को दी है और ऐसी लापरवाही करने वाले चिकित्सक व स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सीएमओ डा. गोपाल गोयल ने बताया कि शिकायत उन्हें मिल गई है। अस्पताल में जच्चा के साथ ऐसा हुआ है तो यह घोर लापरवाही की श्रेणी में आता है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं और इस मामले की जांच मेडिकल सुप्रिडेंट (एमएस) डा. अरविंद द्वारा की जाएगी। लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एमसस द्वारा जल्द ही मामले की जांच कर जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

यह भी पढ़ें : Saharanpur News : भागवत के अद्वितीय वक्ता शुकदेव मुनि और श्रोता कर्मयोगी राजा परीक्षित हैं : आचार्य सनातन चैतन्य जी महाराज