Jind News : अनुबंधित विद्युत कर्मचारियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

0
166
Contracted electricity employees demonstrated
मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए अनुबंधित विद्युत कर्मचारी।

(jind News) जींद। अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ ने वीरवार को लघु सचिवालय में प्रदर्शन कियाय और मांगों को लेकर अधीक्षक अभियंता व उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबांधित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष लोकेश भ्याण ने किया व मंच सचालन जिला सचिव महेंद्र शर्मा ने किया।
प्रदेश सचिव सुभाष शर्मा, जिला मंत्री विनोद शर्मा, राजगुरु वशिष्ठ ने प्रदर्शन से पहले अनुबंधित विद्युत कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बिजली विभाग का सारा बोझ अनुबंधित कर्मचारीयों के कंधे पर है। प्रदेश में किसी भी समय बाढ़, करोना काल, भीष्ण गर्मी, सर्दी में भी बिजली सेवा सुचारु रूप से चले, इसलिए कार्य करते हुए अभी तक पूरे प्रदेश में दर्जनों अनुबंधित कर्मचारी अपनी जान गवां चुके हैं।

अधिक्षक अभियंता और डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

सैंकड़ों कर्मचारियों के अंग भंग हो चुके हैं। अपनी जान पर खेल कर काम करने वाले अनुबंधित कर्मचारियों को सरकार एवं विभाग की तरफ  से बहुत कम वेतन और नाममात्र सुविधा मिलती है। जिससे संगठन में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि संगठन कि मुख्य मांग है कि सरकार द्वारा रेग्यूलर पॉलिसी बनाई जाए, जिसमें विद्युत विभाग के सभी कर्मचारियों को शामिल किया जाए। इसके साथ-साथ कैशलेस मेडिकल पॉलिसी, रिस्क अलाउंस, ग्रेच्युटी, एलटीसी और बोनस के अलावा खेदड़, मुनानगर  थर्मल में कार्यरत कर्मचारी जिनको लेकर 12 जून 2023 को जो समझौता मैनेजमेंट के साथ हुआ था उसे लागू करने एवं अन्य मांगे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते  संघ के साथ बैठक बुला कर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो संगठन का आगामी कार्यक्रम पांच जुलाई से 15 जुलाई तक सभी विधायकों, सांसदों,  मंत्रियों को ज्ञापन देने का रहेगा। अगर फिर भी संघ की अनदेखी की गई तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और संगठन 29 जुलाई को  करनाल मे मुख्यमंत्री के आवास पर विरोध प्रदर्शन करेगा और उसके बाद  वहीं पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। इस मौके पर मोती मोर, राजगुरु वशिष्ठ, शैलेंद्र नायडू, योगेश शर्मा, बिल्लू दहिया, सागर, राकेश मलिक, जितेंद्र भारद्वाज, मोनू शर्मा, पवन धीमान सहित अनेक कर्मचारी नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Jind News : डीसी ने समाधान शिविर में सुनी 130 लोगों की समस्याएं

 यह भी पढ़ें: Jind News : मामूली बारिश में भी पानी-पानी हो जाती है अनाज मंडी

 यह भी पढ़ें: Jind News : हलकी बारिश ने दी लोगों को उमसभरी गर्मी से निजात