(Jind News ) जींद। गांव डूमरखां कलां के निकट जींद-पटियाला नेशनल हाइवे पर कंटेनर ने कार को साइड मार दी। जिसमें कार सवार चार लोग घायल हो गए और गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचा। सदर थाना नरवाना पुलिस ने कार चालक की शिकायत पर कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव उचाना कलां निवासी मोनू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह उचाना में क्रेनों का कार्यालय चलाता है। वह अपने दोस्त नरवाना निवासी दिनेश, गांव जाजनवाला निवासी हजरूद्दीन, गांव कलौदा निवासी महबूब, गांव डूमरखां कलां निवासी सलीम के साथ कार में सवार होकर हांसी गया हुआ था। वापसी के दौरान जब वे गाव डूरखाकला पहुचे ने वहा पर मार्ग को वन-वे किया गया था। उसी दौरान तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी गाड़ी को साइड मार दी। जिसमें वह बाल-बाल बच गया जबकि उसके चारों साथी घायल हो गए। कंटेनर चालक की पहचान झज्जर निवासी राजेश के रूप में हुई। सदर थाना नरवाना पुलिस ने मोनू की शिकायत पर कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

यह भी पढ़ें: Utter Pardesh News : गाजियाबाद में देश का पहला एआई आधारित आंगनबाड़ी केंद्र शुरू

यह भी पढ़ें: Sirsa News : तारकेश्वम् धाम में भजन सम्राट हंसराज रघुवंशी के भजनों पर जमकर झूमे शिव भक्त

यह भी पढ़ें: Jind News : सावन शिवरात्रि पर आज श्रद्धालु करेंगे भगवान शिव का अभिषेक