Jind News : 65 लाख से होगा खेड़ी मंसानिया में गड्ढों में तबदील फिरनी का निर्माण

0
107
Construction of pits converted into drains in Khedi Mansaniya will be done with Rs. 65 lakh
खेड़ी मंसानिया गांव की खस्तहाल फिरनी जिसका अब निर्माण होगा।

(Jind News) जींद। गांव खेड़ी मंसानिया में विकास कार्य ने तेजी पकड़ी हुई है। कन्या स्कूल से लेकर सेढ़ा माजरा रोड तक फिरनी जो गड्ढों, कीचड़ में तबदील हो चुका थी उसके निर्माण को लेकर टेंडर हो चुका है। 65 लाख रुपये की राशि से फिरनी का निर्माण जल्द शुरू होगा। पंचायत विभाग द्वारा इसका निर्माण किया जाएगा। ऐसे ही गांव में दो स्वागत द्वारा का निर्माण कार्य भी चल रहा है। कुछ महीनों से गांव में निरंतर विकास कार्य चल रहे है। गांव श्याम प्रसाद मुखर्जी रू.अर्बन मिशन योजना में भी शामिल है। इस योजना के तहत गांव को शहरों की भांति सुविधाओं को लेकर विभिन्न योजनाओं के तहत विकास कार्य होते है।

ग्रामीणों की ये काफी पुरानी मांग थी जो अब पूरी हुई

सरपंच प्रतिनिधि अनूप, नरेंद्र नंबरदार, सतीश, मौसम, दिनेश, अशोक ने बताया कि गांव की फिरनी में कीचड़, गड्ढे होने के चलते काफी लंबे समय से स्कूल में जाने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकए वाहन चालकए ग्रामीण फिरनी के निर्माण की मांग करते आ रहे थे। फिरनी का निर्माण नहीं होने से निरंतर परेशानी ग्रामीणों की मांग पूरी हो गई है। जल्द इसके निर्माण का काम शुरू होने वाला है। ग्रामीणों की ये काफी पुरानी मांग थी जो अब पूरी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दो स्वागत द्वारों का काम भी चल रहा है। स्वागत द्वार बनने से भी गांव के सौंदर्यीकरण को अलग पहचान मिलती है। गांव से होकर आने-जाने वालों को पता लगता है कि वो कौन से गांव से होकर आवागमन कर रहे हंै। गांव में निरंतर हो रहे विकास से गांव की सूरत बदलने लगी है।

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News : …इस बार सावन शिवरात्रि पर्व पर भद्रवास का दुर्लभ संयोग

यह भी पढ़ें: Delhi News : नोएडा में आग की भेंट चढ़ी तीन बेटियां

यह भी पढ़ें: Jind News : सरकार किसान व आढ़तियों के साथ पोर्टल-पोर्टल खेल रही