• निकाय चुनाव की गिनती देरी से होने पर उठाए पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने सवाल

(Jind News) जींद। पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने भाजपा सरकार के नॉनस्टॉप हरियाणा योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह जुमले होते हैं। जुमलों में भाजपा बहुत माहिर है। वो इस मामले में चैंपियन है। वो राष्ट्रीयस्तर पर हो या प्रदेश स्तर पर हो। भाजपा की किस्मत थी या पर्दे के पीछे कुछ ओर था, उनकी सरकार बनी है। सरकार से लोगों को अपेक्षाएं पहले भी लंबी चौड़ी नही थी, अब भी लंबी चौड़ी नही हैं। लोगों का जो रूझान था वो स्पष्ट था भाजपा को सत्ता से बाहर करना चाहते थे।

पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह मंगलवार को उचाना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो चुनाव परिणाम को लेकर जो याचिका दायर की है,  उसमें वो बिंदू मुख्य रूप से रखा गया है कि जो कैंसिल वोट होते हैं यदि उसका अंतर हार-जीत के अंदर से यदि ज्यादा है तो गिनती खत्म होने के बाद उन सभी कैंसिल वोटों की दोबारा से जांच रिटेर्निंग अधिकारी को मौके पर करनी होती है, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में लेकिन वो नहीं हुई।

विपक्ष के नेता पर फैसला जल्द से जल्द होना चाहिए था : बृजेंद्र सिंह

जो जानकारी मुझे मिली है 150 के आसपास ऐसे वोट हैं, जो सिर्फ  इसलिए कैंसिल की गई है जो लिफाफे के ऊपर स्कैनर होता है उनकी स्कैनिंग नही हो पा रही थी, इसलिए वो रिजेक्ट के डिब्बे में डाली गई। बृजेंद्र सिंह ने कहा कि विपक्ष के नेता पर फैसला जल्द से जल्द होना चाहिए था। उम्मीद है कि अब जल्द विपक्ष के नेता चुन लिया जाएगा।

क्योंकि अब बजट सेशन भी नजदीक आ चुका है। विपक्ष का नेता अगर हो तो विधानसभा सत्र में अपनी बात पार्टी के नेता रख सकते हैं। उम्मीद है कि जल्द विपक्ष के नेता का फैसला हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : Jind News : उचाना में बनेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स