Jind News : अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस दुष्प्रचार कर रही : नायब सैनी

0
109
Congress is spreading false propaganda regarding Agniveer Yojana: Nayab Saini
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी।
  • सीएम नायब सैनी बोले : राहुल गांधी टूरिस्ट की तरह हरियाणा में घूमने आए हैं, चले जाएंगे

(Jind News) जींद। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस दुष्प्रचार कर रही है लेकिन वह बता देना चाहते हैं कि किसी भी अग्निवीर को फ्री नही रहने दिया जाएगा,  आते ही उन्हें नौकरी मिलेगी। इस समय हरियाणा में कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता प्रचार की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।

आज से राहुल गांधी हरियाणा में आए हैं लेकिन वो टूरिस्ट की तरह आए हैं और तीन दिन घूमकर चले जाएंगे। हमने हरियाणा में इतना विकास किया है कि घूमने की भी अच्छी जगह है। सीएम ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को कहा कि उनके 56 दिन का कार्यकाल हुड्डा के 10 साल पर भारी पड़ा है। सीएम नायब सिंह सैनी सोमवार को सैनी रामलीला ग्राउंड में भाजपा उम्मीदवार डा. कृष्ण मिड्ढा के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हुड्डा साहब अभी तो ये मात्र ट्रेलर है। असली पिक्चर तो आठ अक्टूबर के बाद शुरू होगी।

राहुल बाबा आज हरियाणा में आए हैं। कांग्रेस के बड़े नेता यहां प्रचार की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। उनका हौंसला गिर चुका है। वह राहुल गांधी को बताना चाहते हैं कि यहां टूरिस्ट के लिए अच्छी जगह हैं। अगर राहुल बाबा आ ही गए हैं तो कुछ सवालों के जवाब भी देंए जो उन्होंने हुड्डा और कांग्रेस से चार माह पहले पूछे थे। वह पूछना चाहते हैं कि राहुल आखिर क्यों दलितों का आरक्षण खत्म करने के लिए अमेरिका में बैठ कर वकालत करते हैं। हुड्डा कहते हैं कि यह तो मात्र घोषणाओं वाला सीएम है लेकिन वह बता देना चाहते हैं कि जो घोषणाएं उन्होंने की हैं,  वह पत्थर पर लकीर हैं।

उन्होंने 56 दिनों में 126 मजबूत फैसले लिए हैं। ये 56 दिन भूपेंद्र हुड्डा के 10 साल के शासनकाल पर भारी पड़ रहे हैं। इससे कांग्रेस का पेट खराब हो रहा है। आठ अक्टूबर के बाद प्रदेश की बहनों को 2100 रुपये प्रतिमाह देने का काम उनकी सरकार करेगी। तीज पर जो 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का संकल्प लिया थाए वह एक अगस्त से लागू कर दिया था।

एक लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार को छत पर दो किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाया जाएगा। जिसके बाद बिजली बिल जीरो हो जाएगा। हर जिले में ओलिंपिक नर्सरी खोली जाएगी। 10 जिलों में आइएमटी खोली जाएगी तो वहीं सरकारी अस्पताल में डायलिसिस की मुफ्त सुविधा मिलेगी।

 

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : कार्यशैली और व्यवहार किसी भी अधिकारी और कर्मचारी की पहचान : शिवरतन गुप्ता