Jind News : श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रथम प्रकाश पर्व को लेकर समागम 15 को

0
162
Jind News : श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रथम प्रकाश पर्व को लेकर समागम 15 को
Jind News : श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रथम प्रकाश पर्व को लेकर समागम 15 को

Jind News | जींद। सुखमनी सेवा सोसायटी गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा झांझ गेट द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रथम प्रकाश पर्व को समर्पित अपने 20वें गुरमत समागम का 15 सितंबर रविवार को सुबह दस बजे से दो बजे तक आयोजन करने जा रही है। इस समागम में बाहर से आए रागी विद्वान, कथा वाचक श्री गुरु ग्रंथ साहिब की महिमा का गुणगान करेंगे। गुरुघर के प्रवक्ता बलविंदर सिंह ने बताया कि गुरमत समागम में सबसे पहले गुरुद्वारा साहिब के रागी भाई गुरदित्त सिंह के रागी जत्थे द्वारा शब्द कीर्तन गायन किया जाएगा।

इसके बाद तख्त श्री दमदमा साहिब से आए कथावाचक ज्ञानी गुरसेव सिंह अपने कथा प्रवचनों में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की विशेषताओं का व्याख्यान करेंगे। इसके बाद दरबार साहिब अमृतसर से आए हजूरी रागी भाई गुरदित्त सिंह का रागी जत्था निरोल गुरबाणी कीर्तन द्वारा संगतों को निहाल करेगा।

समागम के अंत में गुरु की नगरी सुल्तानपुर लोधी से आए भाई सुखदेव सिंह चमकारा का इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट ढाढी जत्था गुरू श्री ग्रंथ साहिब के गुरु इतिहास को अपनी ढाढी वारों में पिरो कर संगतों को सुना कर निहाल करेंगे। इसके बाद गुरु का अटूट लंगर भी संगतों में बरताया जाएगा। समागम को लेकर हरबंस सिंह, दर्शन सिंह, सतनाम सिंह, गुरविंदर सिंह, विक्की गुंबर, मोनू एवं समस्त सुखमनी सेवा सोसायटी के पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें : Jind News : चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्यु या स्थायी दिव्यांगता के मामले में परिवारजन को मिलेगी अनुग्रह राशि