Jind News : कंप्यूटर ऑपरेटर दूसरे दिन भी रहे हडताल पर

0
261
Computer operators remained on strike for the second day
हडताल को लेकर आरटीए कार्यालय के बाहर चस्पा किया गया नोटिस।

(Jind News) जींद। हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के आह्वान पर कंप्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। हालांकि सरल केंद्र में कुछ कंप्यूटर आप्रेटर दिखाई दिए जो आमजन को जानकारी मुहैया करवा रहे थे। वहीं तहसील कार्यालय में तहसील से संबंधित एक भी कार्य नहीं हुआ। दूसरे दिन भी तहसील में कोई रजिस्ट्री नहीं हुई, जिससे सरकार को राजस्व के रूप में करीब दस करोड़ का नुकसान हुआ है। वहीं फर्द, इंतकाल,  जमाबंदी समेत अन्य काम भी नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी हुई। वे सुबह कार्यालय में पूछताछ करते रहे और दोपहर तक तहसील कार्यालय की खिड़की नहीं खुली तो इंतजार करने के बाद वापस घरों की ओर लौट गए।
वहीं करनाल में बैठे कंप्यूटर ऑपरेटरों ने हड़ताल दो दिन ओर बढ़ा दी है। उन्होंने 18 जुलाई को सीएम आवास करनाल का घेराव करने का भी फैसला लिया है। यदि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो कंप्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल अनिश्चितकालीन हो जाएगी। ई-दिशा केंद्र के तीन-चार काउंटर पर ही कर्मचारी बैठे हुए थे जबकि बाकी काउंटर खाली थे। ऐसे में एक-दो कार्य को छोड़ अन्य कार्य ठप पड़े थे। कंप्यूटर ऑपरेटरों का कहना है कि सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारी पिछले लंबे समय से कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने जॉब सिक्योरिटी देने और स्पेशल रेगुलराइजेशन पॉलिसी लाई जाए लेकिन सरकार उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही।

18 जुलाई को सीएम आवास का करेंगे घेराव

हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के संगठन संयोजक राजेश ने बताया कि कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ ने 18 जुलाई को सीएम आवास करनाल का घेराव करने का फैसला लिया है। सरकार के नकारात्मक रवैये के कारण कंप्यूटर ऑपरेटरों ने हड़ताल को दो दिन ओर बढ़ा दिया है। हड़ताल के कारण लोग परेशान हो रहे हैं लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है। सरकार को प्रतिदिन करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो आंदोलन ओर तेज कर दिया जाएगा।

डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने भी किया आंदोलन का ऐलान

डाटा एंट्री ऑपरेटर और जूनियर प्रोग्रामरों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल वेलफेयर एसोसिएशन की मांगों तथा संगठन को वार्ता के लिए समय नहीं देने के विरोध में 21 जुलाई को पंचकूला के सेक्टर 5 में बैठक की जाएगी और उसके बाद चंडीगढ़ में सीएम आवास का घेराव करने का फैसला लिया है। इससे पहले 18 जुलाई को पूरे प्रदेश में डाट एंट्री ऑपरेटर और जूनियर प्रोग्रामर सामूहिक अवकाश पर जाएंगे और उसी दिन विधायकों को ज्ञापन भी सौंपे जाएंगे। मंगलवार को पूरे प्रदेश में डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने काले बिल्ले लगाकर कार्य किया। जिला महासचिव रिषि ने बताया कि जिन विभागों में हारट्रोन के माध्यम से अनुबंध आधार पर कर्मचारी कार्यरत हैं और पद स्वीकृत नहीं है। वहां तत्काल प्रभाव से उन कर्मचारियों के पदों के विरूद्ध पद स्वीकृत करवाए जाएं। एक्सग्रेशिया की पुरानी नीति को बहाल किया जाए।

नायब तहसीलदार बलराम जाखड़ ने बताया कि दूसरे दिन भी कंप्यूटर प्रोफेशनल की हड़ताल के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ी है। लोग बिना कार्य करवाए ही वापस लौट रहे हैं। कंप्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल के चलते मंगलवार को तहसील कार्यालय में कुछ भी कार्य नहीं हुआ। रजिस्ट्री के अलावा इंतकाल, फर्दए जमाबंदी जैसे कार्य भी नहीं हो पाए।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : आज मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी : पं.सत्यनारायण शांडिल्य

 यह भी पढ़ें: Jind News : आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया जारी, दो मैरिट लिस्ट लगने के बाद भी 481 सीटें रिक्त

 यह भी पढ़ें: Jind News : कांग्रेस सरकार में लैप्स हुई करोड़ों की ग्रांट को विधायक ने किया यूज