(Jind News) जींद। कंप्यूटर लैब सहायकों का अनिश्चितकालीन धरना 15 जुलाई से पंचकूला के हैफेड ग्राउंड में शिक्षा सदन के पीछे चला हुआ है। जिसमें पूरे हरियाणा से प्रतिदिन जिला वाइज कंप्यूटर लैब सहायक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठते हैं। जिला प्रधान सोनू दुग्गल ने कहा कि कंप्यूटर लैब सहायक हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पिछले 13 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिनका वेतन में मात्र 12 हजार रुपये है।

जोकि डीसी रेट से भी कम है। कंप्यूटर लैब सहायक महिला जो कि विकलांग हैं और वो सरकार के शोषण से तंग आ कर अनिश्चितकालीन पर भी पहुंची है। क्योंकि एक स्वस्थ आदमी 12 हजार रुपये में गुजारा नही कर सकता है तो विकलांग महिला 12 हजार में कैसे गुजारा कर सकती है। उन्होंने कहा कि इसको देखते हुए पानीपत यानि 150 किलोमीटर से महिला लैब सहायक जोकि दोनों टांगों से विकलांग है वो भी धरना स्थल पर पहुंची और एक दिन की अनिश्चितकालीन धरना पर बैठी। कंप्यूटर लैब सहायको धरना चलते हुए 13 दिन हो चुके हैं लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी सुनवाई नहीं की जा रही है। जिस से सरकार के प्रति कंप्यूटर लैब सहायकों में भारी रोष है। क्योंकि कंप्यूटर लैब सहायक चाहते हैं कि उन्हें पक्का किया जाए और उनकी नौकरी सुरक्षित की जाए व सम्मानजनक वेतन दिया जाए।

 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : भाजपा का जगाधरी विधानसभा व यमुनानगर विधानसभा स्तरीय बीएलए 2 का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित हुआ 

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा कमेटी के स्पोकसमैन अजराना ने लाव लश्कर समेत थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : सीबीएलयू में छात्रावास निर्माण के लिए बजट आवंटन हेतु एबीवीपी ने वित्त मंत्री को सौंपा मांगपत्र