Jind News : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय हिसार की तरफ अहिरका में हुई प्रतियोगिता

0
116
Competition organized in Ahirka by Ministry of Information and Broadcasting Hisar
अहिरका में आयोजित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते छात्र व छात्राएं।

(Jind News) जींद। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के हिसार की तरफ से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अहिरका में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन  किया गयाए जिसमें प्रधानाचार्य सुरेंद्र गौड़ ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में सूचना प्रसारण मंत्रालय हिसार से आए नोडल अधिकारी दौलत राम भी मौजूद रहे। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढाओ विषय पर छात्र व छात्राओं द्वारा कई प्रतियोगिता करवाई गई। जिनमें चित्रकला, वाद विवादए भाषण और रंगोली के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढाओ विषय के बारे में जागरूक किया। प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले छात्र व छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए। नोडल अधिकारी दौलत राम ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत करवाना है।

चित्रकला में मानसी और श्लोगन में वंशिका रही प्रथम

केंद्र सरकार द्वारा महिला उत्थान के लिए उज्जवला योजना, महिलाओं के कौशल विकास को बढावा देने के लिए योजना, डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य और पोषण के अवसरों के साथ सशक्त बनाने के लिए अनेकों योजनाएं क्रियांविंत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनहित ऐसी नीतियों व कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करने के लिए मंत्रालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करना एक सराहनीय कदम है। इस अवसर पर सत्यनारायण शास्त्री, अध्यापक अमृतपाल, सुनीता ेदेवी मौजूद रहे।

ये विद्यार्थी रहे अव्वल

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के हिसार स्थित कार्यालय द्वारा वीरवार को करवाई गई चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अहिरका की छात्रा मानसी प्रथम, अंजू दूसरे तथा संगीता तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार स्लोगन में प्रथम वंशिका, द्वितीय मोनिका तथा तीसरे स्थान पर हिमांशी रही। आजादी के अमृत महोत्सव पर मौखिक प्रश्नोत्तरी में प्रथम नेहा, दूसरे स्थान पर पायल तथा गौरव ने तीसरा स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें: Jind News : लाठी तथा डंडो से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या, तीन लोग घायल

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जरूरतमंद बच्चों को स्कूली सामान मिला तो लौटी मुस्कान : पारूल खन्ना

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : भिवानी के बस यार्ड में सफाई के दौरान कर्मचारी को हथियारों से भरा बैग मिला